24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CoronaVirus: हापुड़ के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की अचानक मौत से मचा हड़कंप

Highlights - हापुड़ के जीएस मेडिकल अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की मौत - उसी गांव का रहने वाला है मृतक, जहां मिले थे 9 तबलीगी जमाती - सीएमओ बोलीं- जांच के लिए मेरठ भेजे गए हैं सैंपल

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus__th03.jpg

हापुड़. जिले के जीएस मेडिकल अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की शनिवार को अचानक मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय इकबाल को शुक्रवार को ही क्वारंटीन किया गया था। सीएमओ का कहना है कि मृतक इकबाल के सैंपल लेकर जांच के लिए मेरठ लैब भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान कूड़ा फैलाने से रोकने पर भतीजे ने ताई की हत्या कर शव भूसे में छिपाया

दरअसल, हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव हावल के रहने वाले इकबाल को शुक्रवार को ही जीएस मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था। हापुड़ सीएमओ रेखा शर्मा ने बताया है कि मृतक इकबाल को पिछले तीन माह से सांस की समस्या थी। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था। सीएमओ रेखा शर्मा का कहना है कि मृतक इकबाल की कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल रिपोर्ट मेरठ भेजी गई है, जो कि देर शाम तक आएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मृतक इकबाल के परिजनों के सैम्पल भी लिए गए हैं।

बता दें कि मृतक इकबाल जिस हावल गांव का रहने वाला था। इसी गांव की मस्जिद से कुछ दिन पहले दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए 9 थाईलैंड के लोगों को हिरासत में लेकर क्वारंटीन किया गया था। साथ इन सभी के पासपोर्ट जब्त करके इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। अभी तक हापुड में 6 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें हावल गांव के मस्जिद में रुके थाईलैंड के नागरिक अब्दुल दहा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना कर्मवीर बने DSP पति-पत्नी, दो बच्चों के साथ जान की परवाह किए बिना निभा रहे हैं ड्यूटी