
Video: दो सिपाहियों के शहीद होने के बाद एक्शन में Police, एनकाउंटर में 25 हजारी को गोली मारकर किया पस्त
हापुड़. संभल में पेशी के बाद दो सिपाहियों की हत्या कर फरार होने वाले तीन बंदियों की तलाश में यूपी पुलिस एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान हापुड़ में पुलिस की इनामी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश नाजिम को गोली मारकर पस्त कर दिया। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने घायल नाजिम को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचे के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
हापुड़ एएसपी सर्वेश कुमार का कहना है कि थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पिलखुवा पुलिस को सूचना मिली एक 25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ अपाची बाइक पर सवार होकर भाग रहा है। गढ़ कोतवाली पुलिस भी उसके पीछे लगी है।
सूचना मिलते ही पिलखुवा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और नाकेबंदी करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस ने इनामी बदमाश को गोली मार दी। गोली लगते ही बदमश वहीं गिर गया, वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगलों की तरफ भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
एएसपी सर्वेश कुमार का कहना है कि पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश का नाम नाजिम है, अमरोहा जिले के हसनपुर का रहने वाला है। उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इसलिए पुलिस ने नाजिम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। नाजिम के पास से पुलिस ने एक तमंचे के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
Published on:
19 Jul 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
