
हरदा. गरबा के दौरान मतदान करने की शपथ लेतीं युवतियां।
शहर की बादर विहार कॉलोनी में नवरात्र पर्व के दौरान प्रतिदिन महिलाएं एवं बालिकाएं गरबा की प्रस्तुति दे रही हैं। वहीं आमजनों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए संदेश दिया। जानकारी के अनुसार कॉलोनी में तीन दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लेकर गरबा किया। गरबा कर रहीं आस्था नेमा, निशा शर्मा ने बताया कि वह पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगी, जिसकों लेकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव का उत्सव 5 साल में एक बार आता है, इसमें सभी लोगों को अपने मत का उपयोग कर इस पर्व को मनाना चाहिए। इस दौरान उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं ने मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम के समापन के दौरान गरबा करने वाली वंशिका बादर, मंजुला नेमा, पूजा शर्मा, पलक शर्मा, जानवी सोलंकी, स्नेहा सहित अन्य बालिकाओं को समिति ने शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मेरा पहला वोट ऐसे उम्मीदवार को...
अगले माह 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। लोकतंत्र की मजबूती और इसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह मौका 5 साल में एक बार आता है। पिछले 5 साल के दौरान जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 15627 नए वोटरों के नाम जुड़े हैं। ये सभी इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले 18से 19 साल की उम्र के युवा हैं। इन युवाओं की अपने क्षेत्र प्रदेश के विकास को लेकर क्या सोच है। वे किन किन बातों को ध्यान में रखकर मतदान के जरिए उम्मीदवार को चुनेंगे, इस पर पत्रिका के साथ साझा किए अपने विचार।
किसने क्या कहा..
सस्ती शिक्षा,सरकारी अस्पताल में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और दलगत राजनीतिक से उपर उठकर सभी को साथ लेकर पारदर्शिता से काम करने वाले उम्मीदवार को अपना पहला वोट दूंगी। जिससे लोकतंत्र की रक्षा और मजबूती में मेरा योगदान रहे।
-खुशबू माली,युवा वोटर
प्रलोभन देने और किस भी तरह का डर दिखाने वाला व्यक्ति बाद में भ्रष्टाचार करता है। ऐसे व्यक्ति को चुनना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। मैं पहला वोट ऐसे व्यक्ति को दूंगी जो क्षेत्र की समस्या जनता से मिलकर चर्चा करे,फिर समाधान पर काम करे।
-निकिता योगी,युवा वोटर
कई बार जनता के पास उनके मॉडल प्रत्याशी का विकल्प ही नहीं होता। चुनाव में पार्टियां आपराधिक किस्म के लोगों को बार-बार मौका देती है। ऐसे में स्वच्छ छवि वाले और वादे कम काम ज्यादा करने वाले को अपना मत दूंगा।
-आदर्श कुशवाह,युवा वोटर
पढ़ाई, इलाज, बिजली, ट्रेन का सफर महंगा हो रहा है। महिला अपराध बढ़ रहे हैं। जनता के मुददों पर किसी का ध्यान नहीं नहीं हैं। स्थानीय समस्याएं हल करने और विजन के साथ काम करने वाले व्यक्ति को चुनेंगे।
-आस्था नेमा, युवा वोटर
नेशनल साइक्लिस्ट आशा मालवीय पहुंची हरदा
विधानसभा चुनाव में सभी नागरिक अपने अपने मतदाधिकार का उपयोग करें, इसके लिए उन्हें जागरुक करने साइकल से यात्रा पर निकली आशा मालवीय रविवार रात हरदा पहुंची। वे जिले के नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित और जागरुक करेंगी। सोमवार को वे जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप की गतिविधियों में हिस्सा लेंगी। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ रोहित सिसोनिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Updated on:
23 Oct 2023 11:18 am
Published on:
23 Oct 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
