22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 हजार से ज्यादा किसानों के खाते से कटेंगे रुपए, पोर्टल पर नाम दर्ज

MP News: किसानों ने लोन की राशि नहीं लौटाई है। इस बार बैंक ने सख्ती दिखाते हुए सीधे इनके खातों से राशि काटने की तैयारी की है।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Astha Awasthi

Jul 25, 2025

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एमपी के हरदा जिले में किसानों के खाते से ऋण राशि कटेगी। जानकारी के मुताबिक तीनों ब्लॉक से बीस साल पहले जिला सहकारी बैंक से विभिन्न कार्यों के नाम से लोन लिए गए थे। लेकिन अब तक इन किसानों ने लोन की राशि नहीं लौटाई है। इस बार बैंक ने सख्ती दिखाते हुए सीधे इनके खातों से राशि काटने की तैयारी की है। बैंक ने बकायादार किसानों के नाम पोर्टल पर दर्ज किए हैं। जो आगामी दिनों में मूंग की फसल बेचेंगे तो उनके खातों से ऋण की राशि अपने आप कट जाएगी।

किसानों से राशि वसूलेगी बैंक

जानकारी के अनुसार हरदा, खिरकिया, टिमरनी, रहटगांव, सिराली के 35 हजार 95 किसानों ने खाद-बीज, वाहन, होम लोन और लिमिट बढ़ाने के नाम से जिला सहकारी बैंक हरदा शाखा से सालों पहले ऋण लिया था। लेकिन बैंक को 117 करोड़ 46 लाख 10 हजार रुपए में से 56 करोड़ 66 लाख 88 हजार रुपए ही वसूल हो पाए हैं। केवल 48 प्रतिशत राशि वसूल हो पाई है। अभी किसानों से 60 करोड़ 79 लाख 22 हजार रुपए लेना है। बैंक ने अब इन किसानों से सख्ती से राशि वसूलने के लिए योजना बना ली है।

जिले के तीनों ब्लाकों के 3 हजार 793 किसानों से 17 करोड़ रुपए लेने के लिए उनके नाम बैंक के पोर्टल पर चढ़ा दिए हैं। इन किसानों के द्वारा मूंग फसल का विक्रय किया जाएगा तो उनके खातों में उपज की राशि आते ही बैंक द्वारा निर्धारित की गई ऋण की राशि कट जाएगी।

बैंक की वसूली होगी

जिले के तीनों ब्लॉकों से खाद-बीज सहित अन्य कार्यो के लिए 3793 किसानों ने 17 करोड़ रुपए का ऋण लिया था। जो चुकता नहीं कर रहे हैं। हमने इन किसानों के नाम बैंक के पोर्टल पर चढ़ा दिए हैं। जैसे ही मूंग बेचने की राशि इनके खाते में आएगी तो अपने आप राशि कट जाएगी। इससे बैंक की वसूली होगी।- सतीश सिटोके, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी बैंक, हरदा