25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब छोड़ने से पहले आखिरी पार्टी और इसी पार्टी में बड़ी वारदात, जानिए पूरा मामला

शराब छोड़ने के उद्देश्य से ओंकारेश्वर जा रहे थे तीनों बदमाश, रास्ते में की आखिरी शराब पार्टी और पहुंच गए जेल..  

2 min read
Google source verification
party.jpg

हरदा. शराब पीने के कारण परिवार के लोगों के तानों से तंग आ चुके तीन युवक इस नशा छोड़ने का संकल्प लेकर कार से ओंकारेश्वर के लिए निकले लेकिन रास्ते में तीनों आखिरी बार शराब की पार्टी करने की बात कहकर शराब पीने के लिए बैठ गए। तभी वहां से निकले एक किसान से मारपीट कर उससे 31 हजार 500 रुपए नकदी व मोबाइल लूट लिया। किसान ने लुटेरों के बोलरो का नंबर देख लिया और इसी आधार पर पुलिस को सूचना दे डाली। पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही घंटों में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला हरदा जिले के टिमरनी थाना इलाके का है।

शराब छोड़ने का संकल्प लेकर घर से निकले थे युवक
जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम के माखनगर के रहने वाले तीनों युवक निलेश गौर, शेरसिंह राजपूत और विजय शंकर शर्मा घर से बोलेरो गाड़ी से ये प्रण लेकर निकले थे कि शराब छोड़ देंगे और इसी संकल्प के साथ ओंकारेश्वर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में टिमरनी थाना अंतर्गत छिदगांव मेल में उन्होंने आखिरी बार शराब पार्टी करने का सोचा और एक खेत के पास शराब लेकर पार्टी करने लगे इसी दौरान किसान निर्भय सिंह रात करीब साढ़े 10 बजे अपने खेत जा रहा था। निर्भय सिंह जब रोड से खेत की तरफ मुड़ा तो वहां एक बोलेरो खड़ी थी। तीन लोग बैठकर शराब पी रहे थे। इतनी रात को वहां बैठने का निर्भयसिंह ने कारण पूछा। इससे नाराज तीनों ने उससे अभद्रता करते हुए मारपीट की। किसान के पास रखे 31500 रुपए नकदी छीन लिए। उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक कर तोड़ दिया,जिससे वह पुलिस को सूचना न दे सके। किसान ने टिमरनी थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- हे भगवान ! जिन जुड़वां बच्चों को 5 दिन से ढूंढ रही थी, उन्हें पहले ही मार चुकी थी मां

ऐसे पकड़ाए तीनों आरोपी
किसान ने आरोपियों की गाड़ी का नंबर देख लिया था और मारपीट की घटना के बाद वो थाने पहुंचा और पुलिस को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए आरोपियों की गाड़ी का नंबर MP 05 CA 3931 बताया पुलिस ने एमपी परिवहन विभाग की साइड से उसके मालिक का नाम पता किया। फिर उसकी वर्तमान लोकेशन निकाली और मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया। आरोपी नशे में थे और मारपीट कर किसान को घायल कर चुके थे,उन्हें पुलिस का डर था। इस कारण वे तेज गति से भागे। हाइवे पर गडढे ज्यादा होने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलासनेर में एक ढाबे के पास एक खेत में जा गिरी। जिसका पता लगते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से किसान से लूटे गए 30 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- 35 साल की महिला से सौतेले भाई ने किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर बोला- इसे मार डालो