
तीन सालों तक किया शारीरिक शोषण, गर्भवती कर प्रेमी भाग गया
हरदोई. जिले में लव, सेक्स और धोखे की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पहले एक लड़के ने लड़की के सामने अपने प्यार का इजहार किया। साथ जीने मरने की कसमें खाई। उसका विश्वास जीतकर उसे घर से भगा ले गया। तीन सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब प्रेमिका गर्भवती हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गया।
शुक्रवार को एएसपी के पास पहुंची पीड़िता ने पूरी घटना बताई। एएसपी ने बघौली पुलिस को एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना बघौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से बीकापुर निवासी युवक ने प्यार का इजहार किया।
दोनों दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलने लगे। युवक ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और युवती को घर से भगा ले गया। लुधियाना में युवक ने उसे तीन साल तक पत्नी बनाकर रखा और शारीरिक संबंध भी बनाए।
जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई। जब उसने इस बात की जानकारी युवक को दी तो उसे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और वह घर छोड़ कर ही फरार हो गया। जैसे-तैसे वह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी कहानी बताई। इसके बाद लड़की घटना के बाबत प्रार्थना पत्र लेकर एएसपी ज्ञानंजय सिंह के पास गई। एएसपी ने मामले में सत्यपाल के विरुद्ध एफआइआर के आदेश कर दिए है।
Published on:
16 Jun 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
