
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही तेज बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शाम के समय हुई बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है।
बारिश की वजह से मिली राहत
लखनऊ और अन्य जिलों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली है, जबकि गाजियाबाद और नोएडा में बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के कारण इन शहरों की सड़कें लबालब हो गईं।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 8 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है। गुरुवार को चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में भारी बारिश होने के आसार हैं।
पश्चिमी यूपी: बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत
पूर्वी यूपी: झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर
9 अगस्त: प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना।
10 और 11 अगस्त: पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश। दोनों ही दिनों में भारी बारिश के आसार।
12 और 13 अगस्त: पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश का यह सिलसिला प्रदेश में जारी रहेगा। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की ताजा जानकारी प्राप्त करते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
Updated on:
08 Aug 2024 11:32 am
Published on:
08 Aug 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
