scriptRoad Accident: हरदोई-लखनऊ मार्ग पर रोडवेज बस खंती में घुसी, 33 हजार KV के पोल को मारी टक्कर | Roadways bus rams into 33KV pole on Hardoi-Lucknow highway | Patrika News
हरदोई

Road Accident: हरदोई-लखनऊ मार्ग पर रोडवेज बस खंती में घुसी, 33 हजार KV के पोल को मारी टक्कर

Road Accident: हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जब सवारियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खंती में घुस गई और 33 हजार केवी के बिजली के पोल से जा टकराई। इस दुर्घटना में चार लोगों को चोटें आईं। घटना हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हुई, जिसने स्थानीय लोगों और यात्रियों में हड़कंप मचा दिया।

हरदोईSep 10, 2024 / 11:44 pm

Ritesh Singh

Road Accident

Road Accident

Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसी। बस ने 33 हजार केवी के बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों को चोटें आईं। यह हादसा हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हुआ, जो आमतौर पर व्यस्त रहता है और हादसे के बाद मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

रोडवेज बस खंती में घुसी, 33 हजार केवी पोल से टक्कर: चार घायल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से उतरकर खंती में जा घुसी। पोल से टक्कर लगने के बाद बस में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

CM Yogi Action: अवैध कब्जों पर फिर सख्त हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई के आदेश

हरदोई-लखनऊ मार्ग पर बड़ा हादसा, यात्रियों में मची अफरातफरी

इस हादसे में चार लोगों को चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी स्थिति स्थिर है और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। पुलिस ने बस को खींचकर सड़क पर लाने के लिए क्रेन की मदद ली और यातायात को सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किया। बिजली विभाग की टीम ने पोल की मरम्मत के लिए तत्काल कार्य शुरू किया, ताकि इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो।

प्रशासन ने जांच शुरू की, बस चालक से होगी पूछताछ

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और बस चालक से पूछताछ की जाएगी। प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी हादसे का कारण हो सकती है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Hindi News / Hardoi / Road Accident: हरदोई-लखनऊ मार्ग पर रोडवेज बस खंती में घुसी, 33 हजार KV के पोल को मारी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो