
हाथरस के भोले बाबा मंदिर में मौत ने मचाया तांडव
हाथरस में एक प्रवचन के दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच जाने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस हादसे में लगभग दो दर्जन लोगों के मौत की भी सूचना सामने आ रही है। हालांकि मरने वालों का सटीक आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है। मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की दर्दनाक घटना हो गई है। यहां हो रहे प्रवचन के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों लोग बेहोश हो गए हैं। बेहोश लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में कई लोगों की जान गई है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने बिछाई बिसात, इन्हें मिली हर हाल में जीत की जिम्मेदारी
प्राथमिक तौर पर पता चला है कि सिक्योरिटी के लोगों ने श्रद्धालुओं को रोक दिया था जिसके बाद उनमें से कई लोगों दम घुटने की शिकायत होने लगी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। हाथरस के गांव फुलराई की घटना है। कार्यक्रम के आयोजक ने अनुमति तो ली थी लेकिन जितनी संख्या आयोजकों ने प्रशासन को बताई थी, उससे ज्यादा लोग पहुंचे थे।
एटा के सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने 27 डेड बॉडी की पुष्टि की, मारे जाने वालों में 1 पुरुष, 19 महिलायें और 3 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई, मृतकों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज पहुंचाई गई है। राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि ये भोले बाबा के सत्संग में हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में हादसा हुआ।
Updated on:
02 Jul 2024 05:02 pm
Published on:
02 Jul 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
