
मां, मैं जिंदा हूं, मुझे निकालो ...
आप यह सुनकर हैरान रह जाएंगे कि, एक मां के सपने में उसका बेटा आता है और कहता है, मां मैं जिंदा हूं। मुझे इस कब्र से निकालो। और मां बौखला जाती है। और अगले दिन तुरंत ही कब्र पर जाकर कब्र को खुदवाती है। मां के इस दावे के समर्थन में मोहल्ले के कुछ लोगों और कुछ परिजनों ने भी समर्थन किया कि, उनको भी कुछ इस तरह का सपना आया था। जब कब्र खोदी जाती है तो कब्र में अपने बेटे को देखकर मां की आंख छलछला जाती है, और उसकी आंखों से पानी निकलने लगता है। अब आगे क्या हुआ जानें।
सांप के कटाने से युवक की मौत हुई
हाथरस के कोतवाली सदर इलाके में नगला चौबे इलाके में 29 मई को एक युवक (18 वर्ष) को सांप ने डस लिया। परिवार के लोग उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार शव को लेकर कई ओझा-जोगियों के पास गया लेकिन उसके प्राण नहीं लौटे। बाद में परिवार ने बाईगिरी के पास शव को हाथरसी मंदिर के पास पोखर के पास गड्ढा खोदकर दबा दिया।
जब मामला हुआ रोचक
पर मामला इसके बाद रोचक हो गया। जब मृत युवक की मां ने दो दिन बाद दावा किया कि, उन्हें सपने में उनका बेटा दिखाई दिया जो कह रहा था कि उसे गड्ढे से बाहर निकालो और वो जिंदा है। महिला के अनुसार, यही सपना गली की कई महिलाओं को भी आया। इसके साथ ही यही सपना उनके 12 रिश्तेदारों को भी आया। इसके बाद महिला ने अपने बेटे की कब्र खोदने की जिद की और जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद कब्र खोदा गया। कब्र खोदने के बाद उसमें उनके बेटे की फूली हुई लाश निकली। जिसे दोबारा लोगों ने कब्र में दफन कर दिया।
Published on:
07 Jul 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
