1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीड़ी जलाने के लिए माचिस नहीं दी तो दो शराबियों ने कर डाला कांड; जानिए पूरा सनसनीखेज मामला

UP Crime: बीड़ी जलाने के लिए माचिस नहीं दी तो दो शराबियों ने 60 साल के आदमी की हत्या कर दी। आरी के ब्लेड से आदमी का गला रेता गया। मामले की जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime scene

प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका

UP Crime: बुधवार तड़के शराब पीने के दौरान बीड़ी जलाने के लिए माचिस देने से इनकार करने पर दो लोगों ने 60 साल एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हाथरस जिले के कोतवाली सासनी क्षेत्र के नागल नया गांव में चौबे सिंह का शव एक खाट पर मिला।

गला रेतकर शख्स की हत्या

आरोपियों ने गला रेतकर चौबे सिंह ही हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। 3 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मूल रूप से अलीगढ़ के कहरेला गांव के रहने वाले चौबे सिंह करीब तीन दशक से नागल नया गांव में अपनी बहन विरमा देवी के साथ रह रहे थे। लेकिन बाद में शराब पीने की आदत के कारण उन्हें वहां से जाने को कह दिया गया था। इसके बाद वह एक स्थानीय किसान लाखन सिंह के खेत में रहने लगे। जिन्होंने बुधवार सुबह शव देखा और पुलिस को सूचित किया।

आरी के ब्लेड से रेता गला

पूछताछ के दौरान 50 साल के आरोपी संतोष सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि माचिस देने के लिए मना करने पर गुस्से में आकर संतोष ने अपने साथी कल्लन से मदद मांगी और दोनों ने आरी के ब्लेड से चौबे सिंह का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

हाथरस के SP चित्रांश नाथ सिन्हा ने बताया कि BNS की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, "दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।"