5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ants Diseases: जिन चिटियों को मानते हैं शुभ, वो हैं बीमारी फैलाने का कारण, शोध में पता चला

Ants Diseases: भारतीय परंपरा में चिटियों को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, लेकिन वैज्ञानिक शोध में सामने आया है कि ये खतरनाक बैक्टीरिया और बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं। जानें कैसे और क्या है बचाव।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Aug 21, 2025

Ants Diseases

Ants Diseases (photo- freepik)

Ants Diseases: भारतीय समाज में चिटियों को शुभ माना जाता है। घर में काली चिटी दिखना लक्ष्मी का आना समझा जाता है, वहीं लाल चिटियां मंगल और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो मान्यता है कि चिटियों को गुड़ या आटा खिलाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। बच्चों को भी सिखाया जाता है कि चिटियों को मारना पाप है क्योंकि ये मेहनती और सामूहिक जीवन का प्रतीक हैं।

क्या कहता है वैज्ञानिक शोध

हाल ही में नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के शोध में पाया गया कि ये चिटियां सिर्फ मेहनती जीव ही नहीं बल्कि खतरनाक बैक्टीरिया और रोगाणुओं की वाहक भी हैं। वैज्ञानिकों ने पाया कि रसोईघर में पाई जाने वाली चिटियों के शरीर और पैरों पर कई तरह के बैक्टीरिया चिपके रहते हैं। ये बैक्टीरिया गंदगी, कूड़े या सीवर से होकर आते हैं और फिर हमारे बर्तनों, खाने-पीने की चीजों और किचन की सतह पर पहुंच जाते हैं।

कौन-कौन सी बीमारियां फैला सकती हैं चिट्टियां?

शोध के दौरान यह साफ हुआ कि चिटियों के जरिए कई खतरनाक बैक्टीरिया घर तक पहुंच सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • ई कोलाई (E. coli) – दस्त और पेट के संक्रमण का मुख्य कारण
  • साल्मोनेला (Salmonella) – फूड पॉइजनिंग फैलाने वाला बैक्टीरिया
  • स्टाफीलोकोकस ऑरीअस (Staphylococcus aureus) – त्वचा व सांस संबंधी संक्रमण का कारण
  • क्लोस्ट्रीडियम परफिरेंजेंस (Clostridium perfringens) – फूडबॉर्न डिजीज का बड़ा कारण

इनके अलावा भी कई अन्य रोगाणु चिटियों के जरिए रसोई तक पहुंच सकते हैं।

शोध में क्या हुआ खुलासा?

मॉरीशस में किए गए अध्ययन में घरों की रसोई से चिटियां इकट्ठी की गईं। नतीजा यह निकला कि अधिकतर चिटियां टेक्नोमिरमेक्स डिफिसिलिस (Technomyrmex difficilis) और सोलेनोप्सिस जेमिनाटा (Solenopsis geminata) प्रजाति की थीं, और इनके शरीर से खतरनाक बैक्टीरिया की मौजूदगी पाई गई। इतना ही नहीं, प्रयोग में यह भी साबित हुआ कि चिटियां एक जगह से दूसरी जगह रोगाणु ले जाकर खाने की चीजों को संक्रमित कर सकती हैं।

क्या करें बचाव के लिए?

  • रसोईघर और खाने-पीने की जगह को हमेशा साफ रखें।
  • बचे हुए भोजन को ढककर रखें और चिटियों से बचाने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें।
  • घर की दरारों और छेदों को बंद करें ताकि चिटियां अंदर न आ सकें।
  • नमी और गंदगी से बचाव करें क्योंकि वहीं चिटियां ज्यादा पनपती हैं।