28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Latest Update: कोरोना वैक्‍सीन की मिक्सिंग को WHO ने बताया खतरनाक, जानिए कैसे

Coronavirus Latest Update: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज के रूप में अन्य कंपनी की वैक्सीन के इस्तेमाल पर डब्‍ल्‍यूएचओ की मुख्‍य वैज्ञानिक डॉक्‍टर सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने इसे खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि अभी इस पर स्टडी चल रही है, रिजल्ट का सभी को इंतजार है।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jul 13, 2021

somya.png

Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकारें तैयारियों में जुट गई है। कई देशों में फिर से लॉकडाउन के हालात बन गए हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों की संख्या में मौतें हुई हैं। देश भर में कोविड-19 वैक्‍सीनेशन का काम युद्धस्‍तर पर चल रहा है। सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार कोरोना के प्रभाव को लेकर समय-समय पर जनता से वर्चुअल माध्यम से रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने वैक्‍सीन की मिक्सिंग और मैचिंग को लेकर सभी को चेताया है। डब्‍ल्‍यूएचओ की मुख्‍य वैज्ञानिक डॉक्‍टर सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने प्रेस वार्ता में कहा कि अलग-अलग कंपनियों के वैक्‍सीन का पहले और दूसरे डोज के तौर पर इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक है।

Read More: आकाशीय बिजली गिरने पर ऐसे करें अपने साथी का बचाव

डॉक्‍टर सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने कहा कि मिक्सिंग और मैचिंग को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास फिलहाल ऐसा कोई डेटा उपलब्‍ध नहीं है। स्‍वामीनाथन ने कहा कि सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों में से ‘कई लोगों ने यह जानकारी लेनी चाही है कि वैक्‍सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज किसी अन्‍य कंपनी की ले सकते हैं क्या? जवाब में स्वामीनाथन ने स्पष्ट कर दिया की यह बेहद खतरनाक है।

अभी अध्‍ययन जारी
डब्‍ल्‍यूएचओ की मुख्‍य वैज्ञानिक ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग और मैचिंग पर अभी स्टडी चल रही है। जल्द ही रिजल्ट आने के बाद सूचित कर दिया जाएगा।

Read More: गंगा कोविड-फ्री घोषित, रिसर्च में नहीं दिखी कोरोना वायरस की मौजूदगी

बूस्‍टर शॉट्स
बूस्‍टर शॉट्स के सवाल पर सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने बताया कि भी कोई डेटा उपलब्‍ध नहीं है कि हमें बूस्‍टर शॉट की कितनी जरूरत है। यह स्थिति अराजकता पैदा कर सकती है। सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने कहा कि बूस्‍टर शॉट की बजाए समय से दवाइयों के वितरण की जरूरत है।

Read More: चेहरे की चमक बरकरार रखता है गुलाब जल, जानिए इसके फायदे

ऑक्सफोर्ड की स्टडी
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के अनुसार कोविड-19 से वैक्सीन की पहली डोज़ ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की बनाई वैक्सीन की और दूसरी डोज़ फाइजर-बायोएनटेक की लगाई जाए तो बेहतर इम्यूनिटी मिलती है। रिसर्च के मुताबिक दोनों में कौन सी वैक्सीन पहले लगाई गई और कौन सी बाद में, इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।

Read More: स्वीमिंग करने के हैं बेहद फायदे, बहुत सी बीमारियों को दूर करने के साथ ही शरीर को भी रखती है फिट