27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 in India: भारत सरकार का आया अपडेट 1000 से अधिक एक्टिव केस, 20 से अधिक राज्य चपेट में

COVID 19 in India Latest Update: कोविड- 19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से लेटेस्ट अपडेट आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (mohfw.gov.in) की कोविड 19 डैशबोर्ड पर कोविड के 1 हजार एक्टिव केस बताए हैं।

2 min read
Google source verification
COVID 19 in India, COVID 19 in India Latest Update, mohfwgovin, covid 19 active cases 20 states, COVID 19 in India,

COVID 19 in India- भारत कोविड 19 केस (फोटो- प्रतीकात्मक, डिजाइन- पत्रिका)

COVID- 19 in India Latest Update: कोविड- 19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से लेटेस्ट अपडेट आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (mohfw.gov.in) की कोविड 19 डैशबोर्ड पर आज ये अपडेट किया गया है कि देशभर में 1009 कोरोना के एक्टिव केस हैं। कोविड 19 के दो नए वैरिएंट (COVID 19 New Variant) के भी कई केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही भारत के करीब 20 राज्यों में कोविड 19 के केस मिले हैं। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, केरल आदि राज्यों में भी कोरोना के केस मिले हैं।

COVID- 19 in India: कोविड- 19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का अपडेट

आज शाम करीब 05:49 मिनट तक कोविड- 19 डैशबोर्ड (स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार) पर 1009 कोरोना के एक्टिव केस बताए जा रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो ये केस तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं, क्योंकि 19 मई को जब यहां अपडेट किया गया था तो सिर्फ 200 (करीब) कोविड 19 के एक्टिव केस थे। अब करीब एक सप्ताह में ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिख रहा है।

COVID 19 Death in India: कोविड- 19 दो की मौत की खबर

कोविड 19 से मौत (COVID 19 Death) को लेकर भी अपडेट है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण भारत के दो लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के ठाणे में 21 वर्षीय मरीज की मौत कोविड से हुई। वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में भी एक बुजुर्ग के मरने की खबर है।

Video: कोविड 19 पर देखिए वीडियो रिपोर्ट

कोविड को लेकर घबराने की जरूरत नहीं

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कई राज्यों की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। इसको लेकर अस्पताल में व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये कहा जा रहा है कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं, अगर लक्षण दिखते हैं तो जांच कराएं। अभी स्थिति अंडर कंट्रोल है, इसिलए चिंतित होने की आवश्यकता भी नहीं है।

ये भी पढ़िए- COVID 19 LF. 7 New Variant : कोविड का नया वैरिएंट LF.7 क्या है, 4 मरीज भारत में मिले, जानिए लक्षण और बचाव

कोविड 19 के दो नए वैरिएंट

इस बार कोविड 19 के दो नए वैरिएंट बताए जा रहे हैं। इन दो नए वैरिएंट के केस भी मिले हैं। बता दें, NB.1.8.1 का एक मामला तमिलनाडु में और LF.7 के चार मामले मई में पाए गए हैं। हालांकि, LF.7 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है।