
Covid 19 New Variants cases In India: NB.1.8.1 और LF.7 के मिले मामले, दिखे ये 5 लक्षण, तो तुरंत कराएं कोविड टेस्ट (फोटो सोर्स : Freepik)
Covid 19 New Variants cases In India : भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी दौरान इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Insacog) ने दो नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 का पता लगाया है।
NB.1.8.1 का एक मामला अप्रैल में तमिलनाडु में मिला था, और LF.7 के चार मामले मई में पाए गए थे। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन दोनों वैरिएंट को "वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग" (VUMs) की श्रेणी में रखा है, न कि "वैरिएंट ऑफ कंसर्न" (VOCs) या "वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट" (VOIs) की। इसका मतलब है कि अभी इन पर नज़र रखी जा रही है।
लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि चीन और एशिया के दूसरे हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में जो उछाल आया है, उसमें इन वैरिएंट का हाथ हो सकता है।
डब्ल्यूएचओ (WHO) की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक, NB.1.8.1 वैरिएंट से दुनिया भर में स्वास्थ्य को कम खतरा है। हालांकि इसके कुछ आम लक्षण सामने आए हैं, जैसे:
गले में खराश
थकान
हल्की खांसी
बुखार
मांसपेशियों में दर्द
नाक बंद होना
हल्का बुखार (low-grade hyperthermia)
सिरदर्द
जी मिचलाना
पेट से जुड़ी दिक्कतें
Corona Update Live: सावधान ! फिर आया कोरोना, इन-इन राज्यों में अलर्ट
यह वैरिएंट बड़े शहरों में ज्यादा फैल रहा है और इससे बिना टीका लगवाए वयस्कों को निशाना बनाने की ज्यादा संभावना है। इसके लक्षणों को हल्का से मध्यम बताया गया है। इसकी संचरण दर (Transmission Rate) और वैक्सीन की प्रभावशीलता (Vaccine Effectiveness) पर करीब से नजर रखी जा रही है, लेकिन अभी तक इसके मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की कोई खास जरूरत नहीं पड़ी है।
आपको बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। केरल में सबसे ज़्यादा 273 एक्टिव केस मई में सामने आए हैं। इसके अलावा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी मामले बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : COVID 19 In India : भारत में 200 से अधिक मामले, मास्क पहनकर निकलना जरूरी, इस राज्य ने जारी किया गाइडलाइन
बात करें कर्नाटक की तो शनिवार को 5 नए केस मिले जिसके बाद राज्य में कुल एक्टिव केस 38 हो गए हैं। इनमें से 32 मामले अकेले बेंगलुरु में हैं।
बेंगलुरु में कोविड से जुड़ी एक मौत भी हुई है। व्हाइटफील्ड के एस्टर अस्पताल में एक 84 साल के मरीज़ की मौत हो गई, जिन्हें पहले से भी कई बीमारियाँ थीं। उन्हें 17 मई को कोविड पॉजिटिव पाया गया था।
एक दुखद खबर यह भी है कि बेंगलुरु में नौ महीने का एक बच्चा भी कोविड पॉजिटिव पाया गया। उसे पहले एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में कलासिपालयम के वाणी विलास अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक जिन लोगों को कोविड हुआ है, उनमें केवल हल्के और बहुत कम दिखने वाले लक्षण ही सामने आ रहे हैं। इस बार स्वाद या गंध जाने की शिकायत नहीं मिली है।
हालांकि, अगर आपको कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो घर पर अपने ऑक्सीजन के स्तर पर बारीकी से नजर रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। आप घर पर एंटीजन टेस्ट कर सकते हैं या किसी प्रमाणित लैब से आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा सकते हैं। लगातार पानी पीते रहें, क्योंकि उम्मीद है कि 3-4 दिनों में लक्षण कम हो जाएंगे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 95% से ज़्यादा योग्य वयस्कों को टीका लग चुका है। हालांकि, जो बच्चे महामारी के दौरान टीका लगवाने के योग्य नहीं थे, वे 18 साल के होने पर टीका लगवाने पर विचार कर सकते हैं। लगभग 75% आबादी को बूस्टर डोज़ लग चुकी है, लेकिन केवल 18% लोगों को ही ओमिक्रॉन स्ट्रेन के प्रति प्रतिरोधी वैक्सीन लगी है।
Published on:
26 May 2025 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

