
health benefits of eating cherry
Benefits Of Eating Cherry: चेरी का फल स्वादिष्ट तो होता है वहीं इसका इस्तेमाल कई तरह के व्यंजनों के लिए किया जाता है। चेरी को रोमांटिक फलों के नाम से भी जाना जाता है, ये स्वाद में खट्टा-मीठा होता है। चेरी का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, क्योंकि चेरी में विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन ई, विटामिन बी 6, थाईमिन, राइबोफ्लेविन, पैटोथेनिक एसिड, नियासिन, फोलेट, पोटेशियम, मैग्नीज, कॉपर, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, कैलोरी के पोषक तत्व पाए जाते है। जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो कि शरीर से जुड़ी कई समस्यायों को दूर करते हैं।
जानिए चेरी खाने के इन फायदों के बारे में
नींद न आने कि समस्या को करता है पूरा
यदि आपको अनिद्रा की समस्या रहती है, तो चेरी का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके सेवन से नींद न आने कि समस्या पूरी हो जाती है, वहीं ये शरीर की गुडवत्ता बढ़ाने में भी मदद करते हैं, चेरी के रस में प्रचुर मात्रा में मेटालेनिन नामक तत्व पाया जाता है। जो नींद की गुणवत्ता को बढ़ा सकता है।
एंटीइन्फ्लामेट्री की मात्रा होती है भरपूर
नींबू का रोजाना सेवन करते हैं तो ये एंटीइन्फ्लामेट्री की मात्रा से भरपूर होते हैं, एक शोध के मुताबिक इसके सेवन से शरीर में सूजन की समस्या दूर हो जाती है, वहीं ये दिल से जुड़ी बीमारी के खतरे को भी दूर करते हैं और इसके सेवन से हृदय रोग की समस्या भी दूर हो जाती है। चेरी में मौजूद एंटीइन्फ्लामेट्री प्रभाव के कारण सूजन और इसके कारण होने वाली इन्फ्लामेट्री समस्यायों से बचाव में मदद मिल सकती है।
एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव से होता है युक्त
हमारे बॉडी में एंटीऑक्सीडेंट्स एक अहम भूमिका निभाती है, ये बॉडी को फ्री रेडिकल्स से बचा के रखने में सहायता करती है, चेरी के रोजाना सेवन से ऑक्सिडेसेटिव स्ट्रेस होता है, जिससे कि दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा, शुगर और अल्जाइमर रोग की समस्या दूर हो जाती है। वहीं ये नेत्र रोग के खतरे को भी कम कर देता है।
यह भी पढ़ें: करी पत्ता बालों में लगाने से हो सकती हैं कई समस्याएं दूर, जानें इसके फायदे और कैसे करें बालों में इस्तेमाल
सिर दर्द की समस्या को करता है दूर
चेरी के रोजाना सेवन से सिरदर्द की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है, इसके रोजाना सेवन से माइग्रेन की समस्या दूर होती जाती है, वहीं जिनका ब्लड प्रेशर लो रहता है वे भी सिर दर्द को दूर करने के लिए रोजाना चेरी का सेवन कर सकते हैं। यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर करना चाहते हैं तो चेरी को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
07 May 2022 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
