scriptHeart Attack: Most heart attacks come on Monday, know the big reason | Heart Attack : स्टडी ने बड़ा खुलासा! : सोमवार को आते है सर्वाधिक हार्ट अटैक, जानिए बड़ी वजह | Patrika News

Heart Attack : स्टडी ने बड़ा खुलासा! : सोमवार को आते है सर्वाधिक हार्ट अटैक, जानिए बड़ी वजह

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2023 01:33:26 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

Heart Attack : बेलफास्ट हेल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट और आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि सोमवार को एसटीईएमआई दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने की दर अधिक पाई गई।

heart-attack.jpg
Heart Attack: The rate of heart attack was found to be high on Monday.
heart attack and stroke : बेलफास्ट हेल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट और आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि सोमवार को एसटीईएमआई दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने की दर अधिक पाई गई। STEMI में हार्ट की मुख्य धमनियां (arteries) पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती हैं। इससे रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है। जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.