
Hormonal Pills Danger फोटो सोर्स – Freepik
Periods Delaying Pills: जिंदगी की भाग-दौड़ में महिलाओं को कई ऐसे इवेंट्स और मजबूरियां होती हैं जिसमें महिलाओं को पीरियड्स का समय आगे-पीछे करना पड़ सकता है। चाहे वह शादी का मौका हो, घूमने जाना हो या फिर एक्साम या पूजा-पार्ट आदि। ऐसे में महिलाएं पीरियड्स को जल्दी या लेट करने के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के पिल्स ले लेती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह आदत कितनी खतरनाक साबित हो सकती है?
हाल ही में सामने आई एक घटना ने इस चिंता को और भी गंभीर बना दिया है। एक 18 साल की लड़की ने अपनी पीरियड शुरू कराने के लिए हार्मोनल दवाएं ले लीं। शुरू में सब ठीक था, लेकिन कुछ घंटों में उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसे बाइरन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis – DVT) हो गया है, जिससे उसकी मौत हो गई।
डीवीटी (Deep Vein Thrombosis) तब होता है जब शरीर की गहरी नसों, खासकर पैरों में, खून का थक्का (ब्लड क्लॉट) बन जाता है। इसके शुरुआती लक्षणों में पैरों में दर्द, सूजन और भारीपन महसूस होना शामिल है। यदि समय रहते इलाज न मिले, तो यह ब्लड क्लॉट फेफड़ों तक पहुंच सकता है और पल्मोनरी एम्बोलिज्म का कारण बन सकता है, जो जानलेवा स्थिति होती है।पीरियड्स को टालने या जल्दी लाने के लिए ली जाने वाली हार्मोनल गोलियों में मौजूद एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन खून को गाढ़ा करने में भूमिका निभा सकते हैं।
नेशनल मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीरियड्स को रोकना या शिफ्ट करना हमेशा गलत नहीं है। कई बार यह जरूरत भी बन सकती है, जैसे गंभीर पीरियड पेन, एंडोमेट्रियोसिस जैसी मेडिकल कंडीशन्स में। लेकिन इसके लिए सही जानकारी, डॉक्टर की गाइडेंस और नियमित मॉनिटरिंग जरूरी है।
विशेषज्ञ कहते हैं कि पीरियड्स रोकने की दवाओं को "अननेचुरल" या "खतरनाक" समझना भी गलत है, लेकिन इन्हें बिना प्रिस्क्रिप्शन, सिर्फ सुविधा के लिए बार-बार लेना, आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
25 Aug 2025 12:35 pm
Published on:
25 Aug 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
