
Covid-19 Latest Update: कोरोना संक्रमण में अब कमी देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एम्स और आईसीएमआर ने नई गाइडलाइन भी जारी की हैं। इसके तहत कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरपर्सन डॉ. डीएस राणा के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन को कोविड-19 के इलाज से हटाया जा सकता है। क्योंकि मरीजों के इलाज में यह प्रभावी साबित नहीं हो पाया है।
कोरोना के इलाज में दी जाने वाली दवाओं पर नजर डालें तो अब तक रेमडेसिविर इंजेक्शन COVID-19 9 के इलाज में कारगर नहीं रहा। 'सभी प्रायोगिक दवाएं, प्लाज्मा थेरेपी या रेमेडिसविर, इन सभी को जल्द ही इलाज के इस्तेमाल से हटाया जा सकता है क्योंकि इसके प्रभावीकरण को लेकर कोई सबूत नहीं हैं। अभी केवल तीन दवाएं काम कर रही हैं।
प्लाज्मा थेरेपी सबूतों के आधार पर की गई बंद
जब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की सलाह के अनुसार कोविड-19 के लिए इलाज के प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल को हटा दिया गया है। डॉ राणा ने कहा, 'प्लाज्मा थेरेपी में हम किसी ऐसे व्यक्ति को प्री-फॉरवर्ड एंटीबॉडी देते हैं, जो पहले संक्रमित हो चुका होता है, ताकि एंटीबॉडी वायरस से लड़ सके। आमतौर पर एंटीबॉडी तब बनते हैं जब कोरोना वायरस हमला करता है.' उन्होंने कहा, 'हमने पिछले एक साल में देखा है कि प्लाज्मा देने से मरीज और अन्य लोगों की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ा। साथ ही यह आसानी से उपलब्ध भीनहीं हो पाता। प्लाज्मा थेरेपी वैज्ञानिक आधार पर शुरू की गई थी और सबूतों के आधार पर बंद कर दी गई है।
Published on:
21 May 2021 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Skin Disease: सर्दियों की खुजली कहीं यह गंभीर बीमारी तो नहीं? अभी जानें इसके कारण और कम करने के उपाय

