
A representative image
News about Summer Health Tips : बे मौसम बारिश (Monsoon Health tips ) और तेज गर्मी के कारण प्रतिदिन मौसम बदल रहा है। कभी गर्मी अपना तेवर दिखा रही है तो कभी हल्की बारिश और तेज हवाएं मौसम ( light rain and strong winds) को ठंडा कर रही है। ऐसे में बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत (Health) पर पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम में उतार-चढ़ाव अभी इसी तरह जारी रह सकता है। वहीं, डॉक्टर भी इस तरह के मौसम में विशेष ख्याल (Summer Health Tips) रखने की सलाह दे रहे हैं। मौसमी बीमारियों का खतरा देखते हुए आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।
हीट वेव Heat Wave : बाहर निकलने से पहले खुद को पूरी तरह कवर करें
मौसम में जिस तरह बदल रहा है उससे कारण हीट स्ट्रोक का खतरा नहीं है। हालांकि हीट वेव जरूर दिखाई दे रहा है। हीट स्ट्रोक (heat stroke) , स्किन टैग डिहाइड्रेशन (skin tag dehydration) , सिर दर्द जैसी मौसमी बीमारियों से लोग परेशान हैं। ऐसे में इनसे बचकर रहना चाहिए। सामान्य उपाय से आप इनसे बच सकते हैं। घर से जब भी बाहर निकलें खुद को पूरी तरह कवर करके ही निकलें।
खूब पानी पिए drink plenty of water
गर्मी के मौसम में दिनभर हम जो भी खाते हैं वह हमारी बॉडी के लिए परेशानी बन सकता है। इसलिए इस मौसम में पानी पीने से परहेज न करें। समय-समय पर पानी पीते रहें और खुद को हाइड्रेटेड रखें। कम से कम 6 लीटर पानी अवश्य पिए।
मसालेदार भोजन का सेवन ना करें do not eat spicy food
डॉक्टर्स का कहना है कि हिट वेव और डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियों से बचना है तो मसालेदार भोजन से दूरी बना लें और डाइट हेल्दी ही रखें। मिनरल से भरपूर चीजें खाते रहें। नारियल पानी (coconut water) , नींबू पानी, छाछ जैसी चीजों का भी सेवन करें। खाना जितना हल्का हो सके उतना ही खाए। खाने में सलाद की मात्रा बढ़ा दें। जूस का भी सेवन करते रहें।
पानी की बोतल साथ रखें carry a water bottle
बदलते मौसम और गर्मी में एक पानी की बोलत हमेशा साथ रखनी चाहिए। जिससे रास्ते में कहीं पानी की जरूरत पड़े तो परेशान न होना पड़े। गर्म लू से खुद को बचाएं और कंफर्टेबल कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें.
Updated on:
08 Jun 2023 01:09 pm
Published on:
08 Jun 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
