16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सबसे खतरनाक बीमारी से जूझ रहा 8 महीने का युवांश, क्या है SMA Type-1, इंजेक्शन की कीमत 14 करोड़

SMA Type -1:8 महीने का मासूम युवांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 जैसी गंभीर और दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है, जो उसकी जिंदगी के लिए बड़ा खतरा बन गई है।यह बीमारी बच्चों की मांसपेशियों को कमजोर कर देती है और उनकी सामान्य विकास प्रक्रिया को पूरी तरह रोक सकती है।

भारत

MEGHA ROY

Jun 22, 2025

8 Month Old Yuvansh Battles SMA Type 1
8 Month Old Yuvansh Battles SMA Type 1

SMA Type-1: हरियाणा के हिसार जिले में रहने वाला 8 माह का मासूम युवांश एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 से जूझ रहा है। युवांश, हरियाणा पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल का बेटा है, जिसकी जिंदगी इस खतरनाक बीमारी की वजह से संकट में है। यह बीमारी बच्चों की मांसपेशियों की ताकत को धीरे-धीरे खत्म कर देती है, जिससे उनकी शारीरिक गतिविधियां रुक जाती हैं और सांस लेने तक में परेशानी होने लगती है। आइए जानते हैं आखिर क्या है SMA Type-1, इसके लक्षण क्या होते हैं और किस तरह से इसका इलाज संभव है ताकि समय रहते आप भी सतर्क हो सकें।

क्या है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप-1

SMA टाइप-1 एक जीन से जुड़ी बीमारी है, जो मोटर न्यूरॉन्स को नष्ट करती है और इसके कारण मांसपेशियों का कमजोर होना शुरू हो जाता है। यह बीमारी बच्चों में जन्म के बाद कुछ महीनों में ही नजर आने लगती है और समय के साथ-साथ बच्चे की ताकत और गतिविधियों को बहुत ही कम कर देती है। अगर इसका इलाज समय रहते नहीं किया जाए, तो यह बच्चे की जिंदगी के लिए भी खतरा बन सकता है।

इसे भी पढ़ें- डॉग ने हल्का खरोंचा, तड़प कर हुई महिला की मौत, आप भी Dog Scratch को ना लें हल्के में, जानिए क्यों

SMA टाइप-1 के लक्षण

-मांसपेशियों का कमजोर होना
-शरीर के ऊपरी हिस्से की गतिविधियों में कमी
-बच्चों का सिर उठाने में कठिनाई
-समय के साथ सांस लेने में भी दिक्कत
-खिलखिलाने या बोलने में कठिनाई

बीमारी का कारण

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) एक आनुवंशिक (Genetic) बीमारी है, जो शरीर की मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाले नर्व सेल्स को प्रभावित करती है। यह बीमारी तब होती है जब शरीर में SMN1 (Survival Motor Neuron 1) नामक जीन में गड़बड़ी पाई जाती है। SMA टाइप-1 तब विकसित होता है जब बच्चे को SMN1 जीन की दोनों कॉपियाँ (एक मां और एक पिता से) दोषपूर्ण अवस्था में मिलती हैं। यह गड़बड़ी मोटर न्यूरॉन्स को कमजोर करती है, जिससे शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती हैं।

SMA का इलाज और उपचार

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) का कोई स्थायी इलाज नहीं है। इस बीमारी के लिए उपचार का मुख्य उद्देश्य लक्षणों को नियंत्रित करना और जटिलताओं को रोकना है। हालांकि, एक विशेष इंजेक्शन Zolgensma जो SMA का इलाज करने में सहायक होता है, उसकी कीमत करीब 14.50 करोड़ रुपये है। यह इंजेक्शन स्विट्जरलैंड के जेनेवा से से मिलता है।ध्यान रहे कि इस इंजेक्शन की कीमत ब्रांड और अस्पताल की पॉलिसी पर भी निर्भर करती है।

इसे भी पढ़ें- Kidney Cancer Crisis : भारत दुनिया के टॉप चार देशों में, किडनी कैंसर के शुरुआती लक्षण