Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chia Vs Sabja Seeds: चिया और सब्जा सीड्स में क्या होता है अंतर, गर्मी में किसका सेवन है फायदेमंद?

Chia Vs Sabja Seeds: अक्सर लोगों को चिया और सब्जा बीज में अंतर करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इन दोनों में कई महत्वपूर्ण अंतर हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और गर्मी में कौन सा बीज सबसे बेहतर है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Apr 03, 2025

Difference between Chia and Sabja Seeds

Difference between Chia and Sabja Seeds

Chia Vs Sabja Seeds: चिया सीड्स और सब्जा सीड्स भले ही दिखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन दोनों की पौष्टिकता, उपयोग और सेहत पर प्रभाव अलग-अलग होते हैं। आपने देखा होगा कि लोग चिया सीड और सब्जा सीड का इस्तेमाल गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट करने के लिए करते हैं, लेकिन इनके कई महत्वपूर्ण अंतर भी हैं। इसलिए गर्मी में इनका सही चुनाव करना बेहद जरूरी है।

इन दोनों (Chia Vs Sabja Seeds) के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है, वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है और शरीर को हाइड्रेशन मिलता है। लेकिन इस लेख में हम मुख्य रूप से यह जानेंगे कि चिया और सब्जा बीज के बीच क्या अंतर है और गर्मी के मौसम में किसका सेवन ज्यादा फायदेमंद है।

चिया बीज के फायदे (Benefits of Chia Seeds)

चिया बीज(Chia Seeds) ऊर्जा बढ़ाने में मददगार होता है, वजन घटाने में सहायक होता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है, हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, और पाचन तंत्र को सुधारता है।

चिया बीज का उपयोग (Use of chia seeds)

चिया बीज को रातभर पानी में भिगोकर सुबह सेवन किया जाता है। इसे स्मूदी, जूस या योगर्ट में मिलाकर खाया जा सकता है। साथ ही इसे सलाद और डिटॉक्स ड्रिंक्स में भी डाला जाता है।

इसे भी पढ़ें- आपके स्वास्थ्य के सुपरहिरो हैं ये छोटे-छोटे काले बीज

सब्जा बीज के फायदे (Benefits Of Basil Seeds)

सब्जा बीज(Basil Seeds) गर्मी में शरीर को ठंडा रखता है, पाचन को दुरुस्त करता है, त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है, और एसिडिटी से राहत दिलाता है।

सब्जा बीज का उपयोग (Use of Sabja Seeds)

सब्जा बीज को 10-15 मिनट पानी में भिगोकर सेवन किया जाता है। इसे शरबत, नींबू पानी और फालूदा में मिलाकर लिया जा सकता है। दूध और जूस के साथ मिलाकर पीना फायदेमंद होता है।

गर्मी में कौन सा बीज ज्यादा फायदेमंद? (Which seed is more beneficial in summer Chia Vs Sabja Seeds)

अगर आप शरीर को ठंडा रखना चाहते हैं, तो सब्जा सीड्स गर्मियों में ज्यादा फायदेमंद हैं। लेकिन अगर आपको ज्यादा फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 चाहिए, तो चिया सीड्स बेहतर विकल्प हैं। दोनों ही बीज सेहतमंद हैं, इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार इनका सेवन करें।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।