Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lemon Water For Weight Loss: वजन घटाने के लिए गर्मी में नींबू पानी के साथ करें इन चीजों को सेवन, मिल सकता है फायदा

Lemon Water For Weight Loss: अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान है तो नींबू पानी के साथ इन 5 चीजों का सेवन कर वजन को कण्ट्रोल कर सकती हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Mar 21, 2025

Lemon Water For Weight Loss

Lemon Water For Weight Loss

Lemon Water For Weight Loss: गर्मियों में वजन कम करना आसान भी हो सकता है और मुश्किल भी- यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या खा-पी रहे हैं। अगर सही चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करते है तो वजन तेजी से घट सकता है। इस मौसम में ज्यादा पसीना आता है, जिससे शरीर के अंदर की गंदगी बाहर निकलती है। लेकिन अगर सही तरीके से खाना और पानी नहीं लिया जाए तो कमजोरी भी महसूस हो सकती है।

नींबू पानी गर्मी में शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ वजन कम करने में भी मदद करता है। लेकिन अगर इसमें कुछ और चीजें मिलाकर पिया जाए तो इसका असर और भी बढ़ सकता है। आइए जानते हैं कि नींबू पानी के साथ किन चीजों का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

1. सुबह-सुबह नींबू पानी और शहद

    अगर आप दिन की शुरुआत सही करेंगे तो पूरा दिन एनर्जेटिक और हेल्दी महसूस होगा। सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और मेटाबॉलिज्म तेज होता है। तेज मेटाबॉलिज्म का मतलब है कि शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करेगा, जिससे वजन कम करने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें:Honey Singh ने घटाया अपना 18kg वजन, वेट लॉस के लिए पीया ये ग्रीन जूस, आप भी जान लें ये टिप्स

    2. नींबू पानी के साथ जीरा पानी

      अगर आपको डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें होती हैं या पेट फूलने की समस्या रहती है तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। रातभर पानी में भिगोए हुए जीरे को सुबह उबाल लें और इसमें थोड़ा नींबू मिला लें। यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है और फैट को तेजी से बर्न करने में सहायक होता है।

      3. नींबू पानी और अदरक का रस

        अदरक में ऐसे तत्व होते हैं, जो शरीर की अतिरिक्त चर्बी को कम करने में मदद करते हैं। अगर आप अपने नींबू पानी में थोड़ा सा अदरक का रस मिला लेंगे तो यह पाचन तंत्र को मजबूत करेगा और वजन कम करने की प्रक्रिया को तेज करेगा। अगर आप इसे खाने से पहले पीते हैं तो भूख कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है।

        यह भी पढ़ें:सोनू निगम के बेटे ने ऐसे बदला Look, पहचानना मुश्किल, बचपन में ‘कोलावेरी डी’ गाकर हुआ था फेमस

        4. पुदीने के पत्तों के साथ नींबू पानी

          गर्मियों में ठंडक पहुंचाने के लिए पुदीना बेहतरीन ऑप्शन है। यह न सिर्फ पाचन को बेहतर करता है, बल्कि शरीर को हाइड्रेट भी रखता है। अगर आप नींबू पानी में कुछ पुदीने के पत्ते डालकर पीते हैं तो यह वजन घटाने में भी मदद कर सकता है और पेट हल्का महसूस होता है।

          5. अलसी का पानी और नींबू

            अगर आप वैसे लोगों में से है जिसके भूख हर 10 मिनट में लग जाती है तो अलसी का पानी और नींबू आपके के लिए फायदेमंद हो सकता हैं। अलसी में मौजूद फाइबर आपकी भूख को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह पाचन को बेहतर बनाएगा और वजन कम करने में मदद करेगा।

            6. सोने से पहले नींबू और दालचीनी का पानी

              अगर आप रात को सोने से पहले गुनगुने पानी में थोड़ा सा दालचीनी पाउडर और नींबू मिलाकर पीते हैं तो यह आपकी चर्बी को कम करने में मदद करेगा। दालचीनी ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है, जिससे फैट बर्न करने की प्रक्रिया तेज होती है।

              डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।