scriptAmber Heard Trolled With Her Crying Pictures Going Viral | 'मैंने ऐसा ना किया होता तो 15 मिलियन बच जाते' Johnny Depp से केस हारने के बाद Amber Heard की रोती हुई तस्वीर हो रही वायरल | Patrika News

'मैंने ऐसा ना किया होता तो 15 मिलियन बच जाते' Johnny Depp से केस हारने के बाद Amber Heard की रोती हुई तस्वीर हो रही वायरल

Published: Jun 02, 2022 05:28:11 pm

Submitted by:

Manisha Verma

लंबे समय से चले आ रहे जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के मानहानि केस में एक्टर की जीत हुई। इसी बीच ट्विटर पर एंबर हर्ड के रोते हुए फनी मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं।

'मैंने ऐसा ना किया होता तो 15 मिलियन बच जाते' Johnny Depp से केस हारने के बाद Amber Heard की रोती हुई तस्वीर हो रही वायरल
Amber Heard Trolled With Her Crying Pictures Going Viral
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एंबर हर्ड की कानूनी लड़ाई में जूरी ने अपना फैसला सुना दिया है। जूरी ने एंबर को मानहानि का दोषी करार देते हुए 10 मिलियन डॉलर क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का आदेश दिया है। लंबी बहस, गवाहियों और घंटों विचार-विमर्श के बाद मामले की सुनवाई कर रही सात जजों की बेंच ने फैसला सुना दिया। अब जब फैसला आ गया है, तो नेटिज़न्स अपने-अपने ट्विस्ट के साथ इंटरनेट पर एंबर हर्ड का खूब मजाक बना रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.