
Olivia Nova
अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार ओलिविया कुछ दिनों पहले अपने घर में मृत पाई गई थी। दरअसल ओलिविया नोवा अपने लॉस वेगास स्थित घर में मृत पाई गई थी। पुलिस को ओलिविया की डेड बॉडी मौत के 12 घंटे बाद मिली थी। जब पुलिस को ओलिविया के कमरे में पहुंची तो उनकी डेड बॉडी देखकर हैरान रह गई थी। ओलिविया का डेड बॉडी बेड की ओर झुकी हुई थी। साथ ही उनें पैरों पर जख्मोंं के निशाना थे। इतना ही नहीं ओलिविया के शरीर के निचले हिस्से पर कोई कपड़ा भी नहीं था। कमरे के हालात और डेड बॉडी को देखकर पुलिस पहले इसे आत्महत्या या हत्या का मामला मान ही थी। बाद में ओलिविया की मौत का राज खुला जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई। दरअसल पुलिस ने ओलिविया के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जब डॉक्टर्स ने उनकी डेड बॉडी का चेकअप कर रिपोर्ट लॉस वेगास पुलिस को भेजी पुलिस के भी होश उड़ गए। रिपोर्ट से पता चला कि ओलिविया ने ना तो सुसाइड किया था और ना ही उनकी हत्या हुई थी। ओलिविया की मौत तो इन्फेक्शन के कारण हुई थी। डॉक्टर्स के अनुसार नोवा की पेशाब में गंभीर इन्फेक्शन हो गया था जो उनकी किडनी तक पहुँच गया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई। बता दें कि ओलिविया की उम्र मात्र 20 साल थी। इतनी कम उम्र में मौत की वजह से उनके कई प्रशंसकों को काफी गहरा सदमा लगा हैं। अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री के लोगो ने भी नोवा की मौत पर गहरा दुःख जाहिर किया।
ब्वॉयफ्रेंड ने किया था सुसाइड:
बता दें कि ओलिविया का असली नाम एलेक्सिस था। ओलिविया ने बीते अप्रैल में ही एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन की थी। बताया जाता है कि ओलिविया की मौत से नौ महीने पहले उनके ब्वॉयफ्रेंड ने भी सुसाइड कर लिया था। उसने नोवा के बर्थडे से दो दिन पहले ही सुसाइड किया था। वहीं पिछले तीन महीने में यह किसी पोर्न स्टार की लगातार चौथी मौत है, जिसने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।
Published on:
25 Jan 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
