17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

House Of The Dragon Season 2 का ट्रेलर आज होगा रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे सीरीज?

House Of The Dragon Season 2 Trailer: हॉलीवुड मूवी 'हाउस ऑफ ड्रैगन' के फैंस दीवाने हैं। अब हाउस ऑफ ड्रैगन का दूसरा सीजन आने वाला है। मेकर्स ने हाल ही में सीजन 2 के 2 पोस्टर रिलीज किए हैं और अब इसके ट्रेलर और रिलीज डेट की बारी है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 21, 2024

HOUSE OF DRAGON SEASON 2 TRAILER OUT

'HOUSE OF DRAGON' SEASON 2 TRAILER

House Of The Dragon Season 2 Trailer: हाल ही में मच अवेटेड 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) के प्रीक्वल सीरीज 'हाउस ऑफ ड्रैगन' के दूसरे सीजन के 2 पोस्टर शेयर किया गया है। इन पोस्टर में टीम ग्रीन और टीम ब्लैक के बीच लड़ाई को छेड़ते हुए देखा गया है। पोस्टर देखने के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं।


हॉलीवुड फिल्म 'हाउस ऑफ ड्रैगन' का दूसरा सीजन जून के महीने में रिलीज होगा। इसके अलावा आप इसे HBO और मैक्स पर देख सकते हैं। वहीं इसका ट्रेलर आप आज ही देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें:
ओपेनहाइमर से लेकर 2 बॉडी प्रॉब्लम तक, मार्च के थर्ड वीक में OTT पर देखें ये धमाकेदार मूवीज


बता दें कि 'हाउस ऑफ ड्रैगन' सीरीज 2 जॉर्ज आर.आर. मार्टिन की साल 2018 की एक किताब फायर एंड ब्लड पर बेस्ड है। इस किताब की कहानी 150 साल के इतिहास को दिखाती है। इसमें खूनी डांस और ऑफ द ड्रैगन का बखूबी जिक्र किया गया है।