कई सेलेब्रटीज के लग्जरी घर से भी कीमती है इस स्टार के माथे पर लगा हीरा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
नई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 02:03:06 pm
कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और इसी शौक के चलते लोग कई बार मशहूर हो जाते हैं। दुनिया में हमने अजीबो-गरीब शौक पालने वालों को देखा है।
कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और इसी शौक के चलते लोग कई बार मशहूर हो जाते हैं। दुनिया में हमने अजीबो-गरीब शौक पालने वालों को देखा है। किसी को पुराने समान को इकट्ठा करने का शौक होता है तो किसी को मंहगी गाड़ियों को खरीदने का शौक। किसी को लग्जरी लाइफ स्टाइल का शौक होता है तो किसी को अपनी सारी जमा पूंजी बेचकर दुनिया घूमने का शौक। इसी अजीबो-गरीब शौक की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है और ये नाम है अमेरिका के रैपर लिल उजी वर्ट।