scriptlil uzi vert inserted pink diamond on his forehead | कई सेलेब्रटीज के लग्जरी घर से भी कीमती है इस स्टार के माथे पर लगा हीरा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश | Patrika News

कई सेलेब्रटीज के लग्जरी घर से भी कीमती है इस स्टार के माथे पर लगा हीरा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 02:03:06 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और इसी शौक के चलते लोग कई बार मशहूर हो जाते हैं। दुनिया में हमने अजीबो-गरीब शौक पालने वालों को देखा है।

lil_uz.jpg
कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और इसी शौक के चलते लोग कई बार मशहूर हो जाते हैं। दुनिया में हमने अजीबो-गरीब शौक पालने वालों को देखा है। किसी को पुराने समान को इकट्ठा करने का शौक होता है तो किसी को मंहगी गाड़ियों को खरीदने का शौक। किसी को लग्जरी लाइफ स्टाइल का शौक होता है तो किसी को अपनी सारी जमा पूंजी बेचकर दुनिया घूमने का शौक। इसी अजीबो-गरीब शौक की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है और ये नाम है अमेरिका के रैपर लिल उजी वर्ट।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.