28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘क्वांटिको 3’ में हिंदुओं को आतंकवादी दिखाए जाने पर गरमाई भारतीय जनता, प्रियंका को कहा भला बुरा

इस बार प्रियंका उनके अमेरिकन टेलिविजन शो 'क्वांटिको 3' की वजह से ट्रोल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 05, 2018

priyanka chopra

priyanka chopra

बॉलीवुड के बाद अब हॅालीवुड में मशहूर हो रही देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। लेकिन इस बार का मुद्दा जरा गंभीर है। इस बार प्रियंका उनके अमेरिकन टेलिविजन शो 'क्वांटिको 3' की वजह से ट्रोल हो रही हैं।

हाल में शो का पिछला एपिसोड टेलेकास्ट हुआ जिसमें कुछ भारतीयों को न्यूयॉर्क के मैनहेटन को न्यूक्लियर अटैक से उड़ाने की कोशिश करते दिखाया गया है। शो में दिखाया गया कि अटैक के बाद भारतीय लोग इस हमले का सारा इल्जाम पाकिस्तान पर डालना चाहते हैं। इस एपिसोड के बाद देश की जनता काफी गर्मा गई।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'क्वांटिको का क्या बकवास एपिसोड था... वो इस बात को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक भारतीय नागरिक मैनहैटन को इसलिए उड़ा रहा है ताकि पाकिस्तान पर इसका इल्जाम लग सके। मुझे तो ये भी समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह के एपिसोड के कैसी हास्यासपद कहानी सेट की जा रही है। बेतुकी चीज।'

इसके अलावा दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, 'क्वांटिको को शर्म आनी चाहिए। प्रियंका चोपड़ा को शर्म आनी चाहिए। हिंदुओं को टेररिस्ट दिखाने पर शर्म आनी चाहिए।'

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्में

प्रियंका जल्द ही एक बार फिर बॅालीवुड फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं। जल्द ही वह सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सलमान और प्रियंका के अलावा दिशा पटानी भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान पहली बार एक 17 साल के युवा से लेकर 60 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार अदा करेंगे। इसके अलावा प्रियंका कुछ हॅालीवुड फिल्मों में भी दिखाई देंगी।

भंसाली ने पूरा किया पुराना वादा, बनाने जा रहे अक्षय की सुपरहिट फिल्म ROWDY RATHORE का नया भाग

बिग बॅास कंटेस्टेंट अरमान कोहली ने गुस्से में गर्लफ्रेंड को जमकर पीटा, पुलिस केस हुआ दर्ज