scriptवायर का झंझट खत्म, ये हैं बेस्ट Cordless Steam Iron, कपड़े भी रहेंगे सेफ | Best Cordless Steam Iron in india price starts at 1799 check feature | Patrika News

वायर का झंझट खत्म, ये हैं बेस्ट Cordless Steam Iron, कपड़े भी रहेंगे सेफ

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2022 12:02:49 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अगर आप अपने घर के लिए एक कॉर्डलेस स्टीम आयरन खरीदें की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि हम आपको यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं ।

best_cordless_steam_iron.jpg

आजकल फ़ास्ट प्रेस करने करने के लिए लोग घरों में कॉर्डलेस स्टीम आयरन का इस्तेमाल करने लगे हैं जिसके कई फीचर्स हैं जिसमें से कुछ है कॉम्पैक्ट साइज,बड़ी पानी की टंकी,सिरेमिक कोटिंग,कॉर्डलेस फीचर और सेल्फ क्लीनिंग जैसे एडवांस फीचर्स से लैस मिल जाती है। अगर आप अपने घर के लिए एक कॉर्डलेस स्टीम आयरन खरीदें की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि हम आपको यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं, तो आइये जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में और डिटेल में…

Wipro Cordless Steam Iron

 

इस लिस्ट में सबसे पहले आपको विप्रो ब्रांड के मॉडल नंबर VD051138 के बारें में जानकारी देते हैं। यह कार्डलेस मॉडल है जो आपको ‎25.3 x 13.2 x 20.2 सेंटीमीटर के कॉम्पैक्ट साइज और 1.05 किलोग्राम के वेट में मिलेगा। यह कार्डलेस स्टीम आयरन आपको 1380 वाट की क्षमता के साथ मिल जाएगी। यह प्रोडक्ट आपकोआसान ग्लाइड होने वाली सिरेमिक सोलप्लेट के साथ-साथ स्क्रैच रेज़िस्टेंट और 360 डिग्री कुंडा कॉर्ड के साथ मिलता है। आप इस आयरन से ड्राई/स्टीम/स्प्रे आयरन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 200 मिलीलीटर की बड़ी क्षमता वाली पानी की टंकी भी मिलती है जिससे आप देर तक आपके कपड़ें प्रेस कर सकते हैं। सिमीयन आपको ओवरहीट प्रोटेक्शन, कॉर्डलेस डिज़ाइन आसान इस्तेमाल के लिए, एडजस्टएब्ल थर्मोस्टेट कंट्रोलर और स्लेफ़ क्लीनिंग जैसे फीचर्स से लैस मिल जाएगी। आप इस प्रोडक्ट को ड्यूल कलर यानि वाइट एंड ब्लू में ऑनलाइन (अमेजन इंडिया) 1,799 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके साथ कपनी 1 साल की वारंटी भी देती है।

Black + Decker Cordless Steam Iron

 

काला +डेकर ब्रांड में आप मॉडल नंबर ‎BXIR2201IN देख कस्ते हैं जो आपको कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन में मिलेगी। इसके साथ ही यह कॉर्डलेस आयरन आपको 2200-वाट की क्षमता के लैस मिल जाएगी। बात इसके फीचर्स की करें तो इसमें आपको सेरेमिक कोटिंग मिलती है जो बराबर गर्म होता है और हर तरह के कपड़ों के लिए बेहतर तरीके से काम करता है। इसके साथ ही स्टीम आयरन करने के लिए आपको 350ml पानी की टंकी मिलती है जिससे आयरन करना और भी आसान हो जाता है। ख़ास फीचर्स में आपको एंटी-ड्रॉप फंक्शन,सेल्फ क्लीनिंग,एंटी क्लॉक फंक्शन जो स्केल बिल्ड-अप से बचाव के लिए और आपकी सुविधा के लिए स्टीम बर्स्ट फंक्शन और स्प्रे फंक्शन भी मिल जाता है। आप इस कॉर्डलेस स्टीम आयरन को ग्रीन कलर में ऑनलाइन (अमेजन इंडिया) 3,470 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं जिस पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है। यह भी पढ़ें: मात्र 1400 रुपये महीना देकर घर लायें ये बेस्ट 5 स्टार Window AC, बिजली की खपत होगी कम और गर्मी रहेगी कोसो दूर

Hkiziki Cordless Steam Iron

 

आखिरी में आपको Hkiziki ब्रांड के मॉडल नंबर MPI-59R के बारें में जानकारी देते हैं। यह कॉर्डलेस आयरन है जो आपको 1200 वॉट की क्षमता के साथ मिलेगा। यह आयरन ओर ब्रांड्स के मॉडल के मुक़ाबले जल्दी गर्म होकर आपको बेहतरीन प्रेस करके देता है। इसमें आपको सेरेमिक कोटिंग प्लेट मिलती है जिससे आप आसानी से किसी भी तरह के फैब्रिक को प्रेस कर सकते हैं। इसमें आपको स्टीम आयरन बटन अलग से मिलता है और इसके साथ ही हर कपडे के हिसाब से एडजस्ट करने के लिए थर्मोस्टेट की सुविधा भी मिल जाती है। यह प्रोडक्ट आपको 3 तापमान सेटिंग्स से लैस मिलता है, जो नायलॉन, ऊन, लिनन, कपास, रेशम, ऊन, सिंथेटिक आदि शामिल है। इसके अलावा आपको बड़ी पानी टंकी के साथ-साथ, लैंप लाइट, ऑटो-शट ऑफ और सेल्फ क्लीनिंग का बटन भी इसमें मिल जाएगा। आपको यह प्रोडक्ट रेड कलर में ऑनलाइन (अमेजन इंडिया) 3,090 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो