17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आधी कीमत में मिल रहे हैं नए AC, जल्द खरीदें और घर को बनाएं हिल स्टेशन

बढ़ती गर्मी को देखते हुए हम आपके लिए 5 ऐसी AC लेकर आए हैं जिनमें भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
air

यहां आधी कीमत में मिल रहे हैं नए AC, जल्द खरीदें और घर को बनाएं हिल स्टेशन

नई दिल्ली: Paytm मॉल अपने ग्राहकों के लिए समर सेल ले कर आई है। इस सेल में ग्राहक कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। इनमें AC (एयर कंडीशनर्स), लैपटॉप, स्मार्टफोन से लेकर कैमरा भी शामिल है। साथ ही इस सेल में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इस सेल का फायदा 15 जुलाई तक उठा सकते हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए हम आपके लिए 5 ऐसी AC लेकर आए हैं जिनमें भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia X6, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर से है लैस

Samsung 1.5 Split AC: पेटीएम सेल में ग्राहक इस स्प्लिट एसी को 37% छूट के साथ 20,771 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी को साल 2017 में पेश किया गया था। इसकी रेटिंग 2 स्टार है साथ ही इसकी कैपेसिटी 1.5 टन है। वहीं इस प्रोडक्ट में 1 साल की और कंप्रेशन पर 4 साल की वारंटी मिल रही है।

Haier AC: Haier का 1 टन स्प्लिट एसी को 30% डिस्काउंट के साथ 23,750 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 3 स्टार एसी है जिस पर 1 साल और 5 साल की वारंटी मिल रही है।

यह भी पढ़ें: 8 जीबी रैम और AI फीचर के साथ Asus Zenfone Ares स्मार्टफोन लॉन्च, 23,000 रुपये होगी कीमत

Voltas AC: 1 टन के इस स्प्लिट एसी को ग्राहक 31% डिस्काउंट के साथ 28,940 रुपये में खरीद सकते हैं। इस नॉन-इनवर्टर मॉडल पर 1 साल और 5 साल की वारंटी मिल रही है।

Carrier AC: 1 टन वाले इस एसी को ग्राहक 32% डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये मेें खरीद सकते हैं। 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी पर 1 साल और 5 साल की वारंटी मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Youtube को टक्कर देने के लिए आ गया नया वीडियो ऐप, जानें कैसे करेगा काम

Onida AC: इस एसी को 34% डिस्काउंट के साथ 23,850 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक स्टैंडर्ड नॉन-इनवर्टर मॉडल है। 1 टन वाले इस एसी पर 1 साल और 4 साल की वारंटी मिल रही है।