
यहां आधी कीमत में मिल रहे हैं नए AC, जल्द खरीदें और घर को बनाएं हिल स्टेशन
नई दिल्ली: Paytm मॉल अपने ग्राहकों के लिए समर सेल ले कर आई है। इस सेल में ग्राहक कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। इनमें AC (एयर कंडीशनर्स), लैपटॉप, स्मार्टफोन से लेकर कैमरा भी शामिल है। साथ ही इस सेल में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इस सेल का फायदा 15 जुलाई तक उठा सकते हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए हम आपके लिए 5 ऐसी AC लेकर आए हैं जिनमें भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
Samsung 1.5 Split AC: पेटीएम सेल में ग्राहक इस स्प्लिट एसी को 37% छूट के साथ 20,771 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी को साल 2017 में पेश किया गया था। इसकी रेटिंग 2 स्टार है साथ ही इसकी कैपेसिटी 1.5 टन है। वहीं इस प्रोडक्ट में 1 साल की और कंप्रेशन पर 4 साल की वारंटी मिल रही है।
Haier AC: Haier का 1 टन स्प्लिट एसी को 30% डिस्काउंट के साथ 23,750 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 3 स्टार एसी है जिस पर 1 साल और 5 साल की वारंटी मिल रही है।
Voltas AC: 1 टन के इस स्प्लिट एसी को ग्राहक 31% डिस्काउंट के साथ 28,940 रुपये में खरीद सकते हैं। इस नॉन-इनवर्टर मॉडल पर 1 साल और 5 साल की वारंटी मिल रही है।
Carrier AC: 1 टन वाले इस एसी को ग्राहक 32% डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये मेें खरीद सकते हैं। 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी पर 1 साल और 5 साल की वारंटी मिल रही है।
Onida AC: इस एसी को 34% डिस्काउंट के साथ 23,850 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक स्टैंडर्ड नॉन-इनवर्टर मॉडल है। 1 टन वाले इस एसी पर 1 साल और 4 साल की वारंटी मिल रही है।
Published on:
23 Jun 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
