18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paytm का चल रहा समर सेल, 2,000 रुपये से भी कम में खरीदे ये 5 Electronic गैजेट्स

ऐसे में हम आपके लिए 5 ऐसे गैजेट्स की लिस्ट ले कर आए हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से भी कम है।

2 min read
Google source verification
paytm

नई दिल्ली: Paytm मॉल अपने ग्राहकों के लिए समर सेल लेकर आया है। इस सेल में ग्राहक कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। इनमें AC (एयर कंडीशनर्स), लैपटॉप, स्मार्टफोन से लेकर कैमरा भी शामिल है। साथ ही इस सेल में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए 5 ऐसे गैजेट्स की लिस्ट ले कर आए हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से भी कम है।

camera

1. ShutterBugs SB-980 action camera: 12 मेगापिक्सल वाले इस एक्शन कैमरे को ग्राहक मात्र 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कैमरे की कीमत 9,999 रुपये है लेकिन सेेल के दौरान इस पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही यह कैमरा 64 जीबी का मेमोरी कार्ड भी स्पोर्ट करता है।

speaker

2. Krisons 2.1 audio system: 2,999 रुपये वाले इस ऑडियो सिस्टम को 1,791 रुपये में खरीदा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी, फम रेेडियो, AUX-IN और एसडी कार्ड स्पोर्ट दिया गया है।

boat

3. boAt Stone 260 speaker: इस स्पीकर की कीमत 2,490 रुपये है जिसे आप सेेल के दौरान 1,525 रुपये में खरीद सकते हैं। ब्लूटूथ 4.1 और इस स्पीकर द्वारा 9 घंटे तक लगातार गाना सुना जा सकता है।

vr box

4. MDI cardboard VR Box 2: साइड वीडियो के साथ-साथ वीआर गेम हेडसेट की कीमत 5,915 रुपये है। इस सेल के दौरान आप इसे मात्र 1,686 रुपये में खरीद सकते हैं।

sony

5. Sony MDR-XB450 Extra Bass headphone: सोनी के 2,190 रुपये वाले हेेडफोन को आप 1,665 रुपये में खरीद सकते हैं।