
August Rashifal: अगस्त में इन राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें मासिक राशिफल
August Horoscope 2024: जब भी किसी महीने की शुरुआत होती है तो हमारे मन में कई तरह की आशंकाएं उठती हैं। कोई परिवार को लेकर आशंकित होता है तो किसी को नौकरी की चिंता सताती है तो कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होता है। मंगल गोचर, सूर्य राशि परिवर्तन, बुध राशि परिवर्तन, शुक्र राशि परिवर्तन का क्या असर पड़ेगा, इन सभी आशंकाओं का पूर्वानुमान लगाकर उससे बचने का उपाय किया जा सकता है। आइये पढ़ें अगस्त मासिक राशिफल 2024 मेष से मीन (August Monthly Horoscope 2024 in Hindi)…
नए महीने में माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। इस माह खर्चे भी बढ़ जाएंगे, संतुलन बनाने की जरूरत होगी। व्यापार के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी पैसा निवेश करेंगे जो भविष्य के लिए लाभदायक होगा। प्रेम जीवन में साथी का साथ मिलेगा, रिश्ता मजबूत होगा।
माह के आखिर तक परिवार में कोई खुशी आ सकती है जिस कारण आपसी मेलजोल बना रहेगा। चाचा के साथ संबंधों में मजबूती आएगी और उनके साथ कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है। मेष राशि वालों के लिए अगस्त का शुभ अंक 6 और शुभ रंग पीला रहेगा।
अगस्त में वृषभ राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा, रूका हुआ धन वापस लौटेगा। पूर्वजों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और उनकी कृपा से कई रूके काम संपन्न होंगे। अगस्त के दूसरे सप्ताह में परिवार के सदस्यों में मनमुटाव हो सकता है, इसलिए आपको धैर्य रखने की आवश्यकता पड़ेगी।
गलत संगति का बुरा असर पड़ेगा, हानि भी हो सकती है। छात्रों को अगस्त में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है, जिससे उनका भविष्य उज्जवल बनेगा। नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस माह दो से तीन नई जॉब के ऑफर आ सकते हैं। नए महीने में शुभ अंक 5 रहेगा और शुभ रंग नीला रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
मिथुन राशि अगस्त राशिफल के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए नया महीना सुभ रहेगा। इस महीने मिथुन राशि वाले आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। इस समय आप नए व्यापारिक समझौते कर सकते हैं तो वहीं जॉब में भी लाभ मिलेगा। इसी दौरान ऑफिस में आपको लेकर राजनीति भी संभव है और आपको भड़काने का प्रयास किया जाएगा लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो प्रशंसा के पात्र बनेंगे।
महिलाओं को इस समय अपने स्वास्थ्य के लिहाज से सावधान रहने की जरूरत है। घर में सुख-शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है जिससे परिवार का माहौल आध्यात्मिक रहेगा। बच्चों का इस समय विशेष ध्यान रखें और उन्हें बाहर का खाना देने से बचें वर्ना स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अगस्त में शुभ अंक 7 और शुभ रंग केसरी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
कर्क राशिफल अगस्त 2024 के अनुसार आपको अपने परिवार के सदस्यों की चिंता होगी। घर में किसी का स्वास्थ्य भी खराब रहने की संभावना है जिससे आर्थिक रूप से भी यह समय आपके लिए हानिकारक होगा। ऐसे में पूरी सावधानी बरतें और घर का बना पौष्टिक आहार ही खाएं।
इंजीनियरिंग के छात्र अपने लिए कुछ नया करने का सोच सकते हैं और इसमें उन्हें सफलता भी मिलेगी। इस माह बने हुए काम भी अटक सकते हैं जिससे मानसिक तनाव भी हो सकता है। व्यापार में कोई समझौता हुआ था तो वह अटक सकता है तो वहीं नौकरी में आपको लेकर गलत बातें होंगी। इससे बचने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, इससे आपके संकट दूर हो सकते हैं। अगस्त में शुभ अंक 9 और शुभ रंग स्लेटी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
अगस्त राशिफल सिंह राशि के अनुसार नए महीने में सिंह राशि वालों पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा फिर चाहे आप नौकरी करते हों या व्यापार, ज्यादा परिश्रम करने से थकान और मानसिक तनाव रहेगा। इसके लिए प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा प्राणायाम करने की आदत अवश्य डालें।
कुल मिलाकर स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। मानसिक चिंता बनी रहेगी लेकिन यह जल्द दूर हो जाएगी। अगस्त के चौथे सप्ताह में कुछ नया अनुभव मिलेगा, यादगार होगा। प्रेम संबंध में पार्टनर से मिलने में अड़चन आएगी। शुभ अंक 6 और शुभ रंग सफेद होगा।
ये भी पढ़ेंः
अगस्त कन्या राशिफल 2024 के अनुसार साल के आठवें महीनें में कन्या राशि वाले थोड़ा संजीदा रह सकता है। व्यवहार में भावुकता और संवेदनशीलता होगी, स्वभाव में उग्रता आएगी। व्यापार में भी अनिश्चितता रहेगी, जिसमे कभी घाटा तो कभी फायदा होगा। कोई भी निर्णय करने से पहले अपने परिवारवालों से पूछ लें जिससे बेहतर परिणाम मिल सकें।
इस माह आपको सिर दर्द, चिंता और तनाव की समस्या हो सकती है। यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो अगस्त कन्या राशि वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा और कार्यक्षेत्र पर आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे। विद्यार्थियों को अपने सीनियर का सहयोग मिलेगा, यह मार्गदर्शन काम आएगा। शुभ अंक 2 और शुभ रंग श्वेत रहेगा।
तुला मासिक राशिफल अगस्त 2024 के अनुसार नए महीने में तुला राशि वालों को बुद्धिमता का परिचय देना होगा। यदि आप अपने व्यापार या जॉब में कुशलता के अनुसार सही समय पर सही निर्णय लेंगे तो समृद्धि आएगी। हालांकि सतर्क रहना होगा क्योंकि कई ऐसे अवसर लाभदायक सिद्ध होंगे।
तुला राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिए अगस्त शानदार रहेगा। पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस महीने ज्यादा परिश्रम करने की आवश्यकता है। मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब करते हैं तो माह के तीसरे सप्ताह में संभल कर कार्य करें अन्यथा परिणाम विपरीत होंगे। चौथे सप्ताह में किसी के साथ बेवजह का झगड़ा हो सकता है। शुभ अंक 4 और शुभ रंग संतरी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
अगस्त वृश्चिक राशिफल 2024 के अनुसार आपके लिए नया माह शुभ संकेत लेकर आ रहा है। इस माह यदि आप व्यर्थ के कामों में अपना सामर्थ्य लगाने की बजाय सही कामों में लगाएंगे तो अवश्य ही उचित लाभ मिलेगा। पैसों को कहीं निवेश किया हुआ है और इतने दिनों से उस ओर ध्यान नहीं है तो इस माह उधर नजर बनाए रखें क्योंकि आकस्मिक धन लाभ के संकेत हैं।
प्रेम जीवन में कुछ खटास हो सकती है जिस कारण रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती है। परिवार के कुछ काम आपकी व्यस्तता के चलते अधूरे रह सकते हैं लेकिन आपसी सूझबूझ से अंत में अच्छे परिणाम ही मिलेंगे। समाज में आपकी प्रशंसा होगी और मान-सम्मान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। शुभ अंक 7 और शुभ रंग आसमानी रहेगा।
अगस्त धनु राशिफल के अनुसार नया महीना कुल मिलाकर अच्छा बीतेगा। पारिवारिक जीवन में आपकी अपने साथी के साथ कुछ बातों को लेकर आपसी तालमेल में कमी आ सकती है और आपके प्रेम जीवन की भी परीक्षा ली जाएगी। ऐसे में सावधान रहें और कोई भी ऐसा कार्य ना करें जो सामने वाले के दिल को ठेस पहुंचाए।
आर्थिक रूप से अगस्त अच्छे परिणाम लेकर आएगा और विभिन्न स्रोतों से आय होने की संभावना है। किसी को पैसा दिया हुआ है और वापस मिलने में समस्या हो रही है तो वह भी वापस आ जाएगा। प्रॉपर्टी से संबंधित पुराने विवाद के समाप्त होने की भी संभावना है। शुभ अंक 6 और शुभ रंग महरून रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
अगस्त मकर राशिफल 2024 के अनुसार नए महीने में मकर राशि वालों को अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। यदि आपका परिवार में किसी सदस्य के साथ मतभेद चल रहा है तो वह इस माह सुलझ जाएगा, जिस कारण परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। इस माह घर में पूजा-पाठ का भी कार्यक्रम होने की संभावना है जिस कारण घर का माहौल आध्यात्मिक रहेगा।
नए महीने में मकर राशि वालों को स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे। व्यापार के क्षेत्र में नई चुनौती मिलेगी और बाजार में आपके नए शत्रु भी बन सकते हैं जो आपका अहित करने का प्रयास करेंगे। छात्रों को कुछ मामलों में अपने अध्यापकों से प्रशंसा तो मिलेगी लेकिन वे इससे संतुष्ट नही दिखाई देंगे। नए महीने में शुभ अंक 8 और शुभ रंग ग्रे रहेगा।
कुंभ राशिफल अगस्त 2024 के अनुसार इस महीने खर्च पर नियंत्रण रखें। परिवार के किसी काम के कारण खर्च बढ़ जाएगा और आप घर में कुछ नया बनवाने या सुधार करवाने का निर्णय भी लेंगे। ऐसे में फिजूल के खर्चों से बचें और जहां जरूरी हो वहीं खर्चा करें। आय में वृद्धि नहीं हो पाएगी जिस कारण मानसिक तनाव रहेगा।
प्रेम जीवन में धैर्य रखने की आवश्यकता पड़ेगी और पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। अविवाहित लोगों को अगस्त में शुभ संकेत मिल सकते हैं। छात्रों को इस माह मिले जुले परिणाम मिलेंगे और उनका मन पढ़ाई में कम लगेगा। फैशन के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। अगस्त में शुभ अंक 1 और शुभ रंग भूरा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
अगस्त मीन राशिफल के अनुसार मीन राशि वालों को नए महीने में व्यापार में लाभ मिल सकता है। अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होंगे और अन्य क्षेत्रों से भी लाभ मिलेगा। आप अपने व्यापार के लिए नई योजनाएं बनाएंगे और इस संबंध में आपकी कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भेंट भी हो सकती है।
ऐसे में किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में ना लें और परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके ही निर्णय लें। इस महीने मीन राशि वाले तनावग्रस्त रहेंगे, आप आक्रोशित हो सकते हैं। अपने क्रोध को नियंत्रण में रखें और शब्दों का चुनाव सही तरीके से करें अन्यथा रिश्ते बिगड़ भी सकते हैं। कहीं से पैसा उधार लिया हुआ है तो उसे इस माह लौटा दें। इस महीने शुभ अंक 3 और शुभ रंग गुलाबी रहेगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
02 Aug 2024 10:58 am
Published on:
01 Aug 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
