10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope 2026 : पैसा ही पैसा होगा! 2026 में कौन सी राशि कैसे कमाएगी धन, जानें अपना ‘मनी मंत्रा’

Horoscope 2026 Money Prediction : साल 2026 में आपकी राशि का 'धन योग' क्या कहता है? जानें मेष से मीन तक कौन सी राशि कैसे कमाएगी पैसा, बृहस्पति और शनि का गोचर आपके करियर और धन की सोच को कैसे बदलेगा।

4 min read
Google source verification
Horoscope 2026 Money Mantra

Horoscope 2026 Money Mantra : वित्तीय सफलता के लिए हो जाइए तैयार! साल 2026 में पैसा कमाने का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है।

Horoscope 2026 : 2026 में पैसा कमाने का तरीका काफी बदल जाएगा। इस साल बृहस्पति मिथुन में रहेगा और शनि मीन में इसका असर हर किसी की कमाई और पैसे की सोच पर दिखेगा। वायु और अग्नि राशियां अपने आत्मविश्वास और जुनून से जोरदार बढ़त लेंगी, जबकि पृथ्वी और जल राशियां अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव लाकर अच्छी ग्रोथ हासिल करेंगी। ये साल लचीले दिमाग और समझदारी से फैसले लेने वालों को फायदा देगा।

पैसे का खेल अब पहले जैसा नहीं रहेगा — नए ट्रेंड्स, डिजिटल मौके, सब कुछ तेजी से बदलता है। जो लोग खुद को नए स्किल्स और टेक्नोलॉजी के हिसाब से ढालेंगे, वो आगे निकलेंगे। अब अकेले दौड़ने का जमाना नहीं, पार्टनरशिप और कम्युनिटी का रोल बड़ा हो जाता है। एस्ट्रोलॉजर शरद शर्मा ने बताया कि 2026 आपको अलर्ट रहने, फुर्ती दिखाने और अपने गट फीलिंग पर भरोसा रखने के लिए कहता है।

मेष राशि

आपकी कमाई में आजादी और आत्मनिर्भरता की जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। बृहस्पति आपको नए स्किल्स, नेटवर्किंग और डिजिटल कामों की ओर ले जायेगा। ऑनलाइन कोर्स, वर्कशॉप, कंटेंट बनाना, या किसी नए आइडिया पर फटाफट काम करने से पैसा आएगा। आपका कोई साइड हसल उम्मीद से तेज चलेगा। सफर भी इनकम का रास्ता खोलेगा। बस, खर्च में काबू रखें और लंबी सोच के साथ इन्वेस्ट करें। आपके पास पैसा बना रहेगा।

वृषभ राशि

पैसा कमाने में आपकी सबसे बड़ी ताकत रहेगी — स्थिरता और भरोसेमंद फैसले। बृहस्पति आपके फाइनेंशियल जोन को एक्टिव करेगा, जिससे प्रॉपर्टी, क्लाइंट्स, सलाह-मशविरा या धीरे-धीरे बढ़ने वाले इन्वेस्टमेंट से आपकी इनकम बढ़ेगी। पुराना नेटवर्क आपके साथ रहेगा। साल के बीच में मुनाफा साफ दिखने लगेगा। नए टूल्स और इनकम के तरीके आजमाएं। ये आपकी कमाई में रंग भरेंगे।

मिथुन राशि

2026 आपके लिए फाइनेंशियल गेम-चेंजर साबित होगा। बृहस्पति आपके स्किल्स और पहचान को नई ऊंचाई देगा। आप कम्युनिकेशन, राइटिंग, मीडिया, टीचिंग, ब्रांडिंग या डिजिटल बिजनेस से पैसा कमाएँगे। पुराना कोई आइडिया अब असलियत बनेगा। अप्रैल से इनकम लगातार बढ़ेगी। समय को समझदारी से इस्तेमाल करें और ओवरथिंक करने के बजाए, काम दूसरों को सौंपें इससे फायदा मिलेगा।

कर्क राशि

पैसा धीरे-धीरे, लेकिन लगातार आएगा। पैसिव इनकम, क्रिएटिव काम, आध्यात्मिक सेवाएँ या किसी बैकग्राउंड रोल से आपको फायदा होगा। परिवार साथ देगा और एक बड़ी फाइनेंशियल डिसीजन में मदद करेगा। पुराना इन्वेस्टमेंट या कुछ रुका हुआ पैसा अचानक वापस आएगा। बस, फाइनेंशियल फैसलों में भावनाओं को अलग रखें। थोड़ी प्लानिंग से सेविंग्स भी बढ़ेंगी।

सिंह राशि

आपकी कमाई ग्रुप्स, कोलैबोरेशन और लोगों से जुड़े रहने से बढ़ेगी। टीम लीड करना हो या कोई खुद का प्रोजेक्ट दोनों में पैसे के नए रास्ते खुलेंगे। सोशल मीडिया, बोलना, पढ़ाना या कम्युनिटी बनाना कमाई लाएगा। साल की दूसरी छमाही में नौकरी या रोल चेंज से इनकम में उछाल आएगा। ध्यान रखें अहंकार या बहस में न पड़ें, वरना प्रोग्रेस धीमी हो जाएगी।

कन्या राशि

2026 में आपकी मेहनत रंग लाएगी। बृहस्पति आपके करियर को मजबूत करेगा प्रमोशन, लीडरशिप रोल या ऐसे प्रोजेक्ट्स मिलेंगे, जिनसे इनकम बढ़ेगी। हो सकता है, आप किसी नई फील्ड में जाएँ जहाँ बेहतर सैलरी मिलती है। आपकी प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स क्लाइंट्स को पसंद आएँगी। बस, काम और आराम में बैलेंस रखें, ताकि थकावट न हो। थोड़ा अनुशासन रखें सेविंग्स अपने आप बढ़ेंगी।

तुला राशि

आपकी कमाई यात्रा, सीखने, कंटेंट बनाने, इंटरनेशनल एक्सपीरियंस या टीचिंग से होगी। बृहस्पति आपके एक्सपेंशन में मदद करेगा स्किल्स बढ़ाने से सीधा पैसा मिलेगा। कोई पैशन प्रोजेक्ट अब प्रॉफिटबल बन सकता है, अगर उसे प्रोफेशनली लें। स्टेबिलिटी के लिए आपको एक से ज्यादा इनकम सोर्स चाहिए। सही समय पर मेंटर्स का गाइडेंस मिलेगा।

वृश्चिक राशि

ये साल आपके फाइनेंशियल बेस को नए सिरे से बनाएगा। आप जल्दी मुनाफे की जगह लंबी दौड़ की दौलत पर फोकस करेंगे। जॉइंट असेट्स, इन्वेस्टमेंट और स्ट्रैटेजिक डिसीज़ पर सावधानी से काम करें। रिसर्च, प्लानिंग या रियल एस्टेट आपको कमाई देंगे। साल के बीच में कोई बड़ा बदलाव पुराने पैसे के चक्र को बंद करके नया रास्ता खोलेगा। रिस्की कदमों से बचें। आपकी गट फीलिंग सही डिसीजन दिलाएगी।

धनु राशि

इस साल आप लोगों के जरिए अच्छा पैसा कमाएंगे। पार्टनरशिप, सहयोग, कॉन्ट्रैक्ट या क्लाइंट वर्क से आपकी आर्थिक हालत मजबूत होगी। हो सकता है आप किसी नई टीम का हिस्सा बनें या ऐसे किसी इंसान के साथ काम करें जो आपको बड़े बाज़ार तक ले जाए। अगर आप खुद का काम करते हैं, तो क्लाइंट्स जल्दी बढ़ेंगे। बस, अपना वक्त बेवजह न दें। खुद के लिए हेल्दी सीमाएं तय रखेंगे तो पैसे का फ्लो भी ठीक रहेगा।

मकर राशि

डिसिप्लिन के साथ काम करेंगे तो आमदनी बढ़ेगी। आप ऐसी जिम्मेदारियां उठा सकते हैं जिनसे वेतन सीधा बढ़े। स्किल्स में सुधार करेंगे तो और बेहतर फील्ड्स में भी जा सकते हैं। आपकी सेहत और डेली रूटीन आपके काम पर असर डालेगी, तो खुद का ख्याल ज़रूर रखें। जब आप हर छोटी चीज़ को कंट्रोल करना छोड़ेंगे, तब नए इनकम सोर्स भी खुलेंगे।

कुंभ राशि

2026 में आपकी क्रिएटिविटी से कमाई के नए रास्ते खुलेंगे। इनोवेशन, डिजिटल कंटेंट, एंटरटेनमेंट, टीचिंग या टेक्नोलॉजी से पैसा आएगा। अगर आप खुद पर इन्वेस्ट करेंगे। नई चीज़ें सीखेंगे, स्किल्स बढ़ाएंगे तो फायदा मिलेगा। आपके आइडिया साल के दूसरे हिस्से में और भी ज्यादा मार्केटेबल बनेंगे। कंसिस्टेंसी और स्ट्रक्चर बनाए रखेंगे तो इनकम बढ़ेगी। हां, रोमांस या बच्चों पर खर्च जरूर बढ़ेगा, मगर आमदनी भी उसी हिसाब से रहेगी।

मीन राशि

2026 में आप फिर से अपनी फाइनेंशियल बेस मजबूत करेंगे। पैसा प्रॉपर्टी, परिवार, रियल एस्टेट या किसी स्टेबल नौकरी से आएगा। आप पुराने पैसे के पैटर्न सुधारेंगे और डिसिप्लिन का नया दौर शुरू करेंगे। शनि आपको बड़े फैसले सोच-समझकर लेने को कहेगा। अगर आप खुले रहेंगे तो इनकम का नया सोर्स भी सामने आएगा। इमोशनल खर्चों को काबू में रखना जरूरी होगा।