
Shukra tara ast
मूलांक 1
यदि आपका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है यानी आपका मूलांक 1 है तो 28 मई से 3 जून का समय आपके लिए शानदार है। अंक ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते मूलांक एक के जातक सभी बाधाओं को दूर करने में सफल होंगे। आपके फैसले भी सूझबूझ भरे होंगे, जिसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, नई ऊंचाई छूने में सफल होंगे। इस हफ्ते नई जिम्मेदारी मिल सकती है। सभी कार्य आसानी से पूरा करने में सक्षम बनेंगे। कई यात्राओं के भी योग बनेंगे। इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों का प्रेम जीवन सुखद रहेगा। पार्टनर के साथ खुलकर बात रख सकेंगे। रिश्ते में सामंजस्य स्थापित होगा।
शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 1 के विद्यार्थी लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे। प्रबंधन और बिजनेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों में मूलांक एक के जातक अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से आगे रहेंगे। इस मूलांक के व्यापारियों को धन लाभ होगा। बिजनेस में नए अवसर मिलेंगे। नई पार्टनरशिप की शुरुआत भी हो सकती है।
उपाय: रोजाना 108 बार ॐ सूर्याय नम: मंत्र का जाप आपका समय अच्छा बनाने में और मददगार होगा।
मूलांक 2
यदि आपका जन्म महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है यानी आपका मूलांक दो है तो यह 28 मई से 3 जून की अवधि आपके अनुकूल है। इस सप्ताह आप नई चीजों को सीख सकेंगे। आपकी क्षमता बढ़ेगी। किसी भी काम को पेशेवराना अंदाज में पूरा करने में सफल होंगे। इस हफ्ते आपका झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ेगा। यह आपको सफल बनाएगा। वहीं प्रेम जीवन सुखद रहेगा, साथी के साथ रोमांस भरे पल बिताने में सक्षम होंगे। साथी के साथ दिल की बात कह पाएंगे, कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। इस सप्ताह लॉजिस्टिक्स, बिजनेस स्टेटिस्टिक्स और इकोनॉमिक्स से जुड़े मूलांक दो के लोगों को विशेष लाभ होगा। अच्छा रिजल्ट मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सप्ताह अच्छा है।
वहीं मूलांक 2 के जातकों को जून के पहले हफ्ते में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। कार्यस्थल पर आपकी योग्यता सराही जाएगी। पदोन्नति के भी योग हैं। इस मूलांक के व्यापारियों का मुनाफा होगा। यह सप्ताह सेहते के लिए भी अनुकूल है, जोस से भरे रहेंगे।
उपाय: रोजाना 21 बार ऊं चंद्राय नम: मंत्र का जाप आपका समय और अनुकूल बनाएगा।
मूलांक 3
अगर आपके जन्म की तारीख 3, 12, 21, 30 है यानी आपका मूलांक तीन है तो इस सप्ताह आप साहसिक फैसले लेते नजर आएंगे। आप कई धार्मिक यात्रा कर सकते हैं, यह यात्राएं लाभदायक भी रहेंगी। नए काम की शुरुआत के लिए 28 मई से तीन जून का हफ्ता आपके लिए लाभादायक है। मूलांक तीन के जातकों की लवलाइफ भी शानदार रहने वाली है। पार्टनर के साथ सामंजस्य रहेगा। घर पर मांगलिक कार्य हो सकता है, घर में मेहमान आएंगे। आप व्यस्त रहेंगे। हालांकि पार्टनर को अधिक समय नहीं दे पाएंगे।
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े मूलांक 3 के जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल है। इस सप्ताह आपको पॉजीटिव रिजल्ट मिलेगा। मैनेजमेंट, बिजनेस स्टैटिस्टिक्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय लाभदायक है। मेहनत से सफल होंगे, आप नई-नई चीजें सीखेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह हफ्ता अच्छा है। मेहनत का फल मिलेगा, नई नौकरी, नए प्रोजेक्ट मिलेंगे और नई पहचान बनेगी। व्यापारी वर्ग को नई लाभदायक डील मिलेगी। इस हफ्ते फिट बने रहेंगे।
उपाय: रोजाना 21 बार ॐ गुरवे नमः मंत्र का जाप लाभदायक है।
मूलांक 4
आपकी जन्म तिथि 4, 13, 22, 31 है यानी मूलांक 4 है तो इस सप्ताह आप लोगों को योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। इस समय आपको कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। कुछ असमंजस की स्थिति भी रहेगी। सोच समझकर फैसला न लेने से कुछ नुकसान हो सकता है। लंबी दूरी की यात्रा से बचें, इस सप्ताह आपको शेयरों से लाभ हो सकता है।
अंक ज्योतिषियों का कहना है कि लव लाइफ के लिहाज से मूलांक चार के जातक के लिए 28 मई से 3 जून का समय ठीक नहीं है। इस समय साथी से संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है। तालमेल बैठाने का प्रयास करना होगा। यदि पार्टनर के साथ यात्रा प्लान कर रहे हैं तो टालने में भलाई है।
मूलांक चार के लोगों के लिए इस हफ्ते पढ़ाई चुनौतीपूर्ण है। अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। विजुअल कम्युनिकेशन, वेब डिजाइनिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं को अधिक फोकस्ड होना होगा। इस हफ्ते आपका ध्यान भटकता रहेगा। नौकरी में काम का दबाव अधिक रहेगा। काम की सराहना भी नहीं मिलेगी। व्यापार कर रहे हैं तो प्रतिस्पर्धा से जूझना होगा। इस हफ्ते फिट रहने के लिए समय पर भोजन करना जरूरी है।
उपाय: रोजाना 22 बार ऊं राहवे नमः मंत्र का जाप करें।
मूलांक 5
आपका डेट ऑफ बर्थ 5, 14, 23 यानी मूलांक पांच है तो इस सप्ताह आपको सफलता मिलेगी। लक्ष्यों हासिल कर सकेंगे। रचनात्मक, अपनी क्षमता पहचान पाएंगे। नए अवसर मिलेंगे, इस सप्ताह मूलांक पांच वालों के लिए नया निवेश लाभदायक होगा। लवलाइफ रोमांटिक रहेगी, पार्टनर के साथ रिश्ता मधुर रहेगा। पारिवारिक मामलों पर चर्चा होगी। पढ़ाई के संबंध में तेजी से निर्णय ले सकेंगे। विदेश में पढ़ाई का मौका मिलेगा। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग के विद्यार्थी विशेषज्ञता प्राप्त करेंगे।
मूलांक 5 के जातक करियर में योग्यता साबित करेंगे। परिश्रम की तारीफ होगी। नई नौकरी का अवसर मिलेगा। विदेश यात्रा का योग है, ऐसा मौका लाभकारी बनेगा। मूलांक पांच के जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। सेहत के लिहाज से उत्साह से भरे रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
उपाय: रोजाना 41 बार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।
मूलांक 6
आपकी डेट ऑफ बर्थ 6, 15, 24 यानी मूलांक छह है तो धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। ट्रैवल क्षेत्र से जुड़े हैं तो धन लाभ होगा। पैसों की बचत भी होगी। इस हफ्ते नई स्किल सीखने में कामयाब होंगे। संगीत सीख रहे लोगों के लिए यह समय अच्छा है। लवलाइफ अच्छी रहेगी। कपल्स में प्यार देखने को मिलेगा, दोनों में तालमेल और समझ अच्छी रहेगी। साथ यात्रा पर जाना यादगार लम्हा रहेगा। कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और एकाउंटिंग के विद्यार्थी इस समय उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। नए लक्ष्य तय कर उसे पाने के बाद मिसाल बनेंगे। इस समय आपकी एकाग्रता अच्छी रहेगी।
पेशेवर जीवन आपका व्यस्तता भरा रहेगा। हालांकि इसका अच्छा रिवार्ड भी मिलेगा। व्यापारियों के लिए व्यापार में विस्तार का समय है। नई साझेदारी बन सकती है, इसके लिए लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह हफ्ता अच्छा रहेगा। आप फिट रहेंगे।
उपाय: रोज 33 बार ऊं भार्गवाय नम: मंत्र का जाप शुभफलदायी रहेगा।
मूलांक 7
आपकी डेट ऑफ बर्थ 7, 16, 25 है तो यह सप्ताह आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा। 28 मई से 3 जून के इस सप्ताह में असुरक्षा की भावना घर किए रहेगी। इस अवधि में आपके जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लव लाइफ भी मुश्किल है। इस सप्ताह पारिवारिक मतभेद से पार्टनर से रिश्ता भी प्रभावित होगा। खुशियों को ग्रहण लग सकता है। ऐसी स्थिति में पार्टनर से बात करके विवाद सुलझाने का प्रयास करने में भलाई होगी।
मैट्रिक्स, फिलॉसफी आदि के मूलांक सात के विद्यार्थियों के लिए 28 मई से 3 जून का सप्ताह अधिक फलदायी नहीं है। छात्रों में एकाग्रता की कमी रहेगी, अच्छा अंक पाने में असफलता मिल सकती है। स्किल्स दिखाने में सक्षम नहीं होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह हफ्ता औसत है। हालांकि नई चीजों को सीखेंगे, जिससे काम को सराहना मिलेगी। व्यापारियों को नुकसान हो सकता है। इस हफ्ते एलर्जी के चलते त्वचा में जलन और पाचन से संबंधित समस्या हो सकती है।
उपाय: रोज 43 बार ऊं केतवे नमः मंत्र का जाप राहत देगा।
मूलांक 8
यदि आपका जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ है यानी आपका मूलांक 8 है तो 28 मई से तीन जून के सप्ताह में सफलता पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। किसी यात्रा में कीमती सामान खो सकता है। संपत्ति विवाद के कारण परेशान रह सकते हैं। पार्टनर के साथ रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। तालमेल में कमी आएगी। पढ़ाई में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। शीर्ष पर पहुंचने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत पड़ेगी।
धैर्य से ही अच्छा अंक पा पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र पर सराहना नहीं मिलेगी। आपके सहयोगी के आपके आगे जाने से कष्ट भी होगा। खुद का व्यवसाय है तो लाभ में कमी आएगी। तनाव के कारण पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत का सामना करना पड़ सकता है।
मूलांक 9
यदि आपकी डेट ऑफ बर्थ 9, 18, 27 यानी मूलांक नौ है तो यह सप्ताह आपके लिए शानदार है। इस हफ्ते किसी भी तरह की स्थिति को अपने पक्ष में मोड़ लेंगे। आप में अलग तरह का आकर्षण पैदा होगा। साहसिक फैसले ले सकते हैं। पार्टनर से अच्छे से पेश आएंगे और रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करेंगे। आपके बीच समझ बेहतर बनेगी। मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के अच्छा प्रदर्शन का समय है। मूलांक नौ वाले इस हफ्ते रूचि के अनुसार प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में भी 28 मई से 3 जून के हफ्ते में मूलांक नौ वाले शानदार प्रदर्शन करने में सफल होंगे। वरिष्ठों से सराहना मिलेगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा। खुद का व्यवसाय है तो अच्छा लाभ मिलेगा, प्रतिद्वंद्वियों के बीच प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वहीं यह हफ्ता आपके स्वास्थ्य के भी अनुकूल रहेगा। इस हफ्ते आप फिट रहेंगे।
उपाय: रोज 27 बार ऊं मंगलाय नमः मंत्र का जाप समय को और अनुकूल करेगा।
Updated on:
27 May 2024 08:31 pm
Published on:
28 May 2023 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
