5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य-शनि की युति आज, इन 6 राशियों को मिलने जा रहा है भाग्य का साथ, सरकारी नौकरी से लेकर धन-संपत्ति तक के योग

भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं, सूर्य-शनि की युति से किन राशियों को मिलने वाला है भाग्य का साथ...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 13, 2023

surya_shani_yuti_aaj_in_rashiyon_ki_badal_jayegi_kismat.jpg


surya-shani yuti आज 13 फरवरी सोमवार सूर्य देव राशि परिवर्तन कर मकर राशि से निकलकर अपने पुत्र शनि की स्वराशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य के इस राशि परिवर्तन को कुंभ संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। सूर्य की इस संक्रांति के पहले ही शनि देव 17 जनवरी से कुंभ राशि में विराजमान हैं। पिता और पुत्र का ये मिलन सूर्य-शनि की युति बना रहा है, जिसका असर सभी 12 राशियों पर नजर आएगा। किसी राशि पर पॉजिटिव तो किसी पर नेगेटिव इफेक्ट दिखाईदेगा। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं, सूर्य-शनि की युति से किन राशियों को मिलने वाला है भाग्य का साथ...

ये भी पढ़ें:Baba Vanga Horoscope: बाबा वेंगा की सूर्य को लेकर ये भविष्यवाणी भी सच हुई, 2023 को लेकर किए थे कई चौंकाने वाले दावे
ये भी पढ़ें:शुक्रवार के ये उपाय बदल देंगे आपकी लाइफ स्टाइल, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

मेष surya-shani yuti
जो लोग इस राशि से जुड़े हैं सूर्य का यह गोचर उनके लिए कई शुभ समाचार और अवसर लाने वाला साबित होगा। सूर्य मेष राशि के 11वें भाव में गोचर कर रहे हैं, जो धन का घर माना जाता है। इस अवधि में इन्हें धनलाभ और आय के साधन में वृद्धि मिलेगी। इस दौरन आपको पुराने निवेश में अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

वृषभ surya-shani yuti
जिन लोगों की राशि वृषभ है, उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में यह गोचर लाभदायक रहेगा। इस अवधि में इस राशि के लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। अच्छी नौकरी के योग भी बन रहे हैं। वहीं यदि कोई व्यापार से जुड़ा है तो उसके लिए यह अवधि लाभ देने वाली रहेगी।


ये भी पढ़ें: Lucky Gemstone: प्रकृति का नायाब तोहफा हैं ये रत्न, जगाते हैं सोई किस्मत, एक्सपर्ट से जानें कब कौन सा रत्न करें धारण
ये भी पढ़ें: Saturday Astro Tips: शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो हर शनिवार को करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर

कन्या surya-shani yuti
जिन लोगों की राशि कन्या है, उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर भाग्योदय लेकर आ रहा है। जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। पहले से नौकरी कर रहे लोगों की नौकरी में तरक्की के योग हैं। बिजनेस करते हैं तो लाभ के योग बन रहे हैं।

धनु surya-shani yuti
जो लोग धनु राशि से हैं उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर बेहद लाभकारी माना जा रहा है। सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो, आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। पिता का साथ मिलने से व्यापार बढ़ेगा। यह आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा।

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें
ये भी पढ़ें: Lucky Sign in Palm: हथेली पर अंग्रेजी का यह अक्षर दिलाता है कम उम्र में सफलता, इस अक्षर से आता है दुर्भाग्य

मकर surya-shani yuti
जो लोग मकर राशि से हैं, उनके लिए सूर्य का यह गोचर लाभदायक रहने वाला है। व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं। जिन लोगों का कॅरियर वाणी से जुड़ा है, वे अपार धन कमाएंगे। प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं।

कुंभ surya-shani yuti
जिन लोगों की राशि कुंभ है, उन्हें सूर्य गोचर की इस अवधि में हर क्षेत्र में सुखद समाचार मिलेंगे। सूर्य देव को अघ्र्य दें, इससे सूर्य देव प्रसन्न होंगे। पार्टनरशिप में कोई काम कर रहे हैं तो लाभ के योग हैं। बिजनेस से जुड़े लोगों को धन लाभ और तरक्की मिल सकती है।