
Rupees
नई दिल्ली। देश की राजधानी ( Capital ) दिल्ली ( Delhi ) में कोरोनावायरस ( COVID-19 ) से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली ( Delhi ) से ऐसी खबर सामने आ रही है कि जिसे सुनकर हर किसी को दंग रह जाएगा। दिल्ली ( Delhi ) के द्वारका सेक्टर 4 में पुलिस को सड़कों पर 500 और दो हजार के नोट पड़े मिल रहे हैं।
पुलिस को पुलिस स्टेशन के नजदीक से 500 के तीन नोट पड़े मिले। अभी तक किसी भी शख्स ने नोटों पर अपना दावा नहीं किया है। इससे पहले पुलिस को 9 मार्च को बुद्ध विहार में 2 हजार के कई नोट सड़क पर पड़े हुए मिले थे। लेकिन इस बार एक शख्स ने दावा किया कि उससे गलती से नोट सड़क पर गिर गए थे।
इस बारे में बात करते हुए द्वारका के डीसीपी ने कहा कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। आपको बता दें कि दिल्ली के अन्य अस्पतालों में भी डॉक्टर्स से लेकर मेडिकल स्टॉफ तक को कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ( DSCI ) मैं कैंसर के 3 मरीजों को कोरोना संक्रमित ( coronavirus ) पाया गया है।
Published on:
10 Apr 2020 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
