
Painting living pigeons
आपने ऐसे कई कलाकार को देखा हो जो पेंसिंल की मदद से ड्रा कर उसमें खूबसूरत रंग भर देते है। कई आर्टिस्ट ऐसे भी होते है जो हुबहु किसी की फोटो की कोपी बना देते है। आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जो इन दिनों अपनी पेंटिंग सुर्खियों में आए हुए है। आपको यह जानकर यह हैरानी होगी। उन्होंने यह लाइव पेंटिंग बनाई है। आर्टिस्ट ने यह पेंटिंग पक्षियों की मदद से क्रिएट की। यह पढ़कर आपको भी भले ही अजीब लगे पर यह सच है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस रोचक वीडियो को u/jcubic नाम के Reddit यूजर ने 28 सितंबर को पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कबूतरों के साथ ड्राइंग।’ यूजर्स इस पर कई प्रकार के कमेंट भी कर रहे है। इस वीडियो में आप देख सकते है किस प्रकार से सड़क पर कबूतरों की भीड़ जमा है। इस दौरान वह अपनी कला के माध्यम से यह बनाया है। उनके इस पोस्ट को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है।
Published on:
02 Oct 2020 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
