
मात्र 6 रुपए की इस चीज ने 30 साल बाद बच्ची के बलात्कारी को पहुंचाया सलाखों के पीछे, ऐसे हुआ पूरा खुलासा
नई दिल्ली। अप्रैल टिंस्ले अगर आज जिंदा होती तो वह 40 साल की होती लेकिन जो उसके साथ 30 साल पहले हुआ उसकी आत्मा आज तक तड़पती होगी। अमेरिका में सन 1988 में एक बच्ची जिसका नाम अप्रैल था उसका बलात्कार कर हत्या कर दी गई थी। यह निर्मम हत्या और बलात्कार की घटना काफी सुर्खियों में रही थी। 30 साल से पुलिस को कोई लीड़ नहीं मिल रही थी लेकिन वो कहते हैं न जुर्म करने वाला एक न एक दिन जरूर पकड़ा जाता है। 30 साल बाद पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी जॉन मिलर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस को एक कंडोम की जांच में जॉन मिलर के डीएनए सैंपल मिले जिसने 59 वर्षीय इस हत्यारोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
खास बात है कि कंडोम के सहारे इतने लंबे समय की जांच के बाद पुलिस को मिली सफलता हैरान कर देने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदेह के घेरे में आए आरोपी जॉन मिलर के घर के पास से पुलिस को 2004 में प्रयोग हो चुके कंडोम बरामद किए थे। पुलिस के हासिल किए गए कंडोम से मिले डीएनए के नमूने को बच्ची के मिले कपड़ों से मैच कराया गया और वह मैच हो गया। कंडोम से मिले डीएनए के आधार पर रिसर्चर ने जॉन मिलर और उसके भाई पर बलात्कार तथा हत्या में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया। रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन मिलर के कुल तीन इस्तेमाल हुए कंडोम बच्ची के जेनेटिक प्रोफाइल से मेल खा गए। अपने जुर्म का पर्दाफाश होने के बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार किया। अपनी बच्ची के साथ 30 साल पहल हुई इस भयानक घटना के बाद जब आरोपी ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल किया तो बच्ची का पूरा परिवार गमगीन हो गया।
Published on:
17 Jul 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
