
क्या आप विश्वास करेंगे कि पत्नी की दूसरी शादी कर लेने से दुखी एक पति ने आत्महत्या कर ली। जी हां, ऐसा भिलाई में हुआ है। भिलाई में एक पत्नी ने अपने पति को फोन कर कहा कि उसने दूसरी शादी कर ली है और इतना सुनते ही पति ने गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक गणेश शर्मा का 15 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उसके एक बेटा और एक बेटी है। शनिवार को उसकी पत्नी अचानक घर छोड़कर चली गई और शाम लगभग 7 बजे गणेश को फोन कर कहा कि उसने दूसरी शादी कर ली है। अब उसे खोजने की कोशिश न करें।
इतना सुनते ही पति मानसिक रूप से विचलित हो गया और उसकी दूसरी शादी से दुखी पति ने आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करता था इसलिए उसका वियोग नहीं सह पाया।
अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस मृतक के परिवार के साथ-साथ उसकी पत्नी से भी पूछताछ करेगी। इस पूरे घटनाक्रम की सबसे बड़ी त्रासदी बच्चों के साथ हुई जिनकी मां चली गई और पिता ने आत्महत्या कर ली।
Published on:
23 Nov 2020 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
