
छोटे दोस्त के लिए तीन साल से ये काम कर रहा था लड़का, लोगों को पता चला तो हो रही हैं तारीफें
दरअसल, चीन ( China ) के दो दोस्तों की दोस्ती की मिसाल दी जा रही है। जहां Sichuan के Xu और Zhang छठी क्लास में पढ़ते हैं। इन दोनों दोस्तों में से Xu चल नहीं सकते। ऐसे में उनका दोस्त Zhang उन्हें पीठ पर बैठाकर रोज स्कूल ( School ) ले जाता है। Xu जब 4 साल का था तब उन्हें Rag Doll Disease जो कि लाइलाज बीमारी है हो गई थी। इस बीमारी के चलते उन्हें चलने में दिक्कत होती है। ऐसे में Zhang उन्हें हर रोज पीठ पर बैठाकर स्कूल लेकर जाता है।
Zhang बताते हैं कि उन्हें अपने दोस्त की मदद करने में कोई दिक्कत नहीं होती। उनका खुद का वजन 40 किलो और उनके दोस्त का वजन 25 किलो है। इसलिए उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होती। वो बताते हैं कि हम दोनों अच्छे दोस्त ( best friends ) हैं और हम साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं, साथ खेलते हैं। जिस तरह से ये दोनों दोस्त दोस्ती की नई मिसाल पेश कर रहे हैं, ऐसी मिसाल इस दौर में ढूंढने से भी नहीं मिलती।
Published on:
02 Apr 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
