24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे दोस्त के लिए तीन साल से ये काम कर रहा था लड़का, लोगों को पता चला तो हो रही हैं तारीफें

दोस्ती की ऐसी मिसाल नहीं देखी होगी चीन का है ये मामला इंटरनेट पर बने चर्चा का विषय

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Apr 02, 2019

this boy doing this work for his friend from three years

छोटे दोस्त के लिए तीन साल से ये काम कर रहा था लड़का, लोगों को पता चला तो हो रही हैं तारीफें

नई दिल्ली: दोस्ती को लेकर हमेशा ही कहा जाता है कि दोस्त ( friend ) ऐसे बनाने चाहिए जो आपको अच्छी शिक्षा ( Education ) दें और आपका हमेशा ही साथ दें। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आपके सभी दोस्त ( Friend ) अच्छे ही निकले। वहीं इन दिनों एक दोस्त की चर्चा हर जगह हो रही है और चर्चा होने की वजह भी बेहद खास है।

यहां फ्री में बैठने के लिए चाहिए एम्प्लॉई , सैलरी होगी 1.59 लाख महीना

दरअसल, चीन ( China ) के दो दोस्तों की दोस्ती की मिसाल दी जा रही है। जहां Sichuan के Xu और Zhang छठी क्लास में पढ़ते हैं। इन दोनों दोस्तों में से Xu चल नहीं सकते। ऐसे में उनका दोस्त Zhang उन्हें पीठ पर बैठाकर रोज स्कूल ( School ) ले जाता है। Xu जब 4 साल का था तब उन्हें Rag Doll Disease जो कि लाइलाज बीमारी है हो गई थी। इस बीमारी के चलते उन्हें चलने में दिक्कत होती है। ऐसे में Zhang उन्हें हर रोज पीठ पर बैठाकर स्कूल लेकर जाता है।

बच्चे के रिजल्ट का खुशी-खुशी इंतजार कर रहे थे माता-पिता, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

Zhang बताते हैं कि उन्हें अपने दोस्त की मदद करने में कोई दिक्कत नहीं होती। उनका खुद का वजन 40 किलो और उनके दोस्त का वजन 25 किलो है। इसलिए उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होती। वो बताते हैं कि हम दोनों अच्छे दोस्त ( best friends ) हैं और हम साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं, साथ खेलते हैं। जिस तरह से ये दोनों दोस्त दोस्ती की नई मिसाल पेश कर रहे हैं, ऐसी मिसाल इस दौर में ढूंढने से भी नहीं मिलती।