22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे अनोखा जुगाड़, पेड़ पर ही बना लिया अपना आशियाना

हापुड़ के एक शख्स ने सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए पेड पर अपना नया घर बना लिया है, ताकि वो कोरोना से बच सकें।

less than 1 minute read
Google source verification
Social Distancing

Social Distancing

नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) का खौफ हर देश में छाया हुआ है। अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में प्रत्येक देश की सरकार का मानना है कि अगर हमें इस संक्रमण को फैलने से रोकना है तो इसके लिए फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग की एकमात्र जरिया है।

लॉकाडाउन की वजह से रास्ते में फंस गया था लड़का, बेटे से मिलने की चाह में मां ने 1400 किमी. चलाई स्कूटी

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने-अपने तरीकों से सोशल डिस्टेंस ( Social Distancing ) कर रहे हैं। अमेरिका में लोगों ने अपने घर के बुजुर्गों को अलग कमरे दे दिए हैं। वहीं इंडिया में एक शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का ऐसा तरीका खोजा है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

दरअसल यूपी के हापुड़ ( Hapur ) जिले के रहने वाले एक शख्स ने पेड़ के ऊपर ही घर बना लिया। इस शख्स का नाम मुकुल त्यागी है और पेशे से वो वकील हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कि डॉक्टर्स ने कहा कि इस महामारी से बचने का एक ही तरीका है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग।

लॉकडाउन का सबसे मस्त Memes, लोग बोले- डॉन को पकड़ना अब भी मुश्किल है..

इसी कारण उन्होंने एकांत में रहने फैसला किया। मुकुल त्यागी ( Mukul Tyagi ) यहां बैठकर दिनभर किताबें पढ़ते हैं। एक तस्वीर में वो भगवद् गीता पढ़ते दिख भी रहे हैं। चारपाई जैसी आकार वाली एक चीज को उन्होंने पेड़ पर टिका दिया। जिस पर वह आराम फरमाते हुए नजर आते हैं।