
Social Distancing
नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) का खौफ हर देश में छाया हुआ है। अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में प्रत्येक देश की सरकार का मानना है कि अगर हमें इस संक्रमण को फैलने से रोकना है तो इसके लिए फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग की एकमात्र जरिया है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने-अपने तरीकों से सोशल डिस्टेंस ( Social Distancing ) कर रहे हैं। अमेरिका में लोगों ने अपने घर के बुजुर्गों को अलग कमरे दे दिए हैं। वहीं इंडिया में एक शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का ऐसा तरीका खोजा है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल यूपी के हापुड़ ( Hapur ) जिले के रहने वाले एक शख्स ने पेड़ के ऊपर ही घर बना लिया। इस शख्स का नाम मुकुल त्यागी है और पेशे से वो वकील हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कि डॉक्टर्स ने कहा कि इस महामारी से बचने का एक ही तरीका है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग।
इसी कारण उन्होंने एकांत में रहने फैसला किया। मुकुल त्यागी ( Mukul Tyagi ) यहां बैठकर दिनभर किताबें पढ़ते हैं। एक तस्वीर में वो भगवद् गीता पढ़ते दिख भी रहे हैं। चारपाई जैसी आकार वाली एक चीज को उन्होंने पेड़ पर टिका दिया। जिस पर वह आराम फरमाते हुए नजर आते हैं।
Published on:
10 Apr 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
