22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्यादा मुआवजे के लालच में गांव वालों ने उठाया ये बड़ा कदम, अब पड़ सकते हैं लेने के देने

मुआवजे के लिए गांव वालों की तरकीब क्या काम कर पाएगा ये आइडिया इसलिए कर दिया ऐसा

2 min read
Google source verification
street light

ज्यादा मुआवजे के लालच में गांव वालों ने उठाया ये बड़ा कदम, अब पड़ सकते हैं लेने के देने

नई दिल्ली: लोगों का एक जगह से दूसरी जगह का सफर बेहतर हो सके, इसके लिए सरकार सड़कें बनवाती है और फिर उन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट भी लगवाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि लोगों ने ही मिलकर सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी और वो भी एक-दो नहीं बल्कि 1 हजार। शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ऐसा हुआ है वो भी चीन ( China ) में। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिर लोगों ने ऐसा क्यों किया।

गलत पासवर्ड डालने की मिली इतनी बड़ी सजा, मामला जान आप भी पड़ जाएंगे हैरत में

दरअसल, चीन के ताओकिया गांव के रहने वाले लोगों ने आपस में पैसे इकट्ठे करके 3 किलोमीटर लंबी सड़क पर पूरी 1 हजार स्ट्रीट लाइट्स ( street lights ) लगवा दी। आखिर गांव वालों ने ऐसा क्यों किया ये भी जान लीजिए क्योंकि इसके पीछ की बात बड़ी ही मजेदार है। जिस सड़क पर ये स्ट्रीट लाइट्स लगवाई गई है वो सड़क शीआन इंटरनेशल ट्रेड एंड लॉजिसटिक्स पार्क का हिस्सा है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके की ज्यादा जमीन पर खेती होती है, लेकिन जल्दी ही यहां बुलडोजर चलने वाला है।

सेल्फी लेते समय महिला को खराब लगता था पेट का तिल, डॉक्टर से कराई जांच तो सामने आई ये भयानक सच्चाई

वहीं गांव वालों को इस बात का जैसे ही पता चला तो उन्होंने सरकार से ज्यादा मुआवजा ( compensation ) लेने के लिए ये तरकीब निकाली। गांव वालों ने आपस में बातचीत करके यहां 1 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगवा दी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी तो इन लाइट्स को भी हटाया जाएगा, जिसके बदले में सरकार गांव वालों को इनका भी मुआवजा देगी। वहीं अब ये मामला चीन के सोशल मीडिया ( social media ) पर खूब वायरल ( Viral ) हो रहा है।

OMG! एक ही स्कूल की 7 टीचर एक साथ हुईं गर्भवती, वजह है बेहद हैरान करने वाली