26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: चलती ट्रेन के टैंकर से तेल की चोरी, मौत के करीब जाकर खतरनाक काम को देते अंजाम

बिहार इन दिनों चोरियों को लेकर काफी चर्चा में है। पिछले दिनों चोरों ने बिहार में रेल का डीजल इंजन ही चुरा लिया था। कुछ समय पहले मोबाइल टावर चुराने की खबरें भी सुर्खियों में थीं। अब बिहार से ही चोरी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चलती ट्रेन में तेल चोरी करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Oil stolen from tanker of moving train in Bihar

Oil stolen from tanker of moving train in Bihar

आपने चोरी की कई प्रकार की घटनाओं के बारे देखा और सुना होगा। घटना को अंजाम देने के लिए चोर नए—नए हथकंडे अपनाते है। देशभर में होने वाली चोरियों की घटना में बिहार काफी चर्चा में रहता है। बीते दिनों मोबाइल टावर और ब्रिज के चोरी होने का मामला सामने आया था। इसके अलावा बिहार में सड़क की चोरी की घटना भी सामने आ चुकी है। अब बिहार से ही चोरी का एक वीडियो सामने आया है। यह को देखकर हर कोई हैरान है। अपनी जान की परवाह किए बगैर चोर इस तरह से चोरी करते हैं। इनकी जरा सी चूक मौत का कारण बन सकती है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चलती ट्रेन में तेल चोरी करते नजर आ रहे हैं।


मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, चोरों ने हाल ही में एक प्रशासनिक अनुमंडल बिहटा से गुजरने वाली एक तेल टैंकर ट्रेन को निशाना बनाया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चलती मालगाड़ी में से तेल चोरी कर रहे हैं। चोरी के इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर @KhatoonShamsida ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, 'बिहार में चलती मालगाड़ी ट्रेन से तेल होने लगा चोरी। ये वीडियो बिहार के पटना जिले बिहटा नगर का है चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन से चोरी का बताया जा रहा है।


चलती ट्रेन से तेल को चुराते समय किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। तेल से भरे टैंकरों को लेकर गुजरने वाली ट्रेन पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया और फिर अपनी बाल्टी में तेल भरने के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सर्दी में किंग कोबरा को ठंडे पानी से नहलाया, सांप ने गुस्से में किया ऐसा, देखें चौंकाने वाला वीडियो


वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरों ने चलती ट्रेन से तेल चोरी की वारदात एक पुल पर की। बाल्टी में तेल भरते वक्त एक रेलवे पुल भी मौजूद है, जहां पर अपनी जान की परवाह न करते हुए चोरी करने वाले लोग ट्रेन के साथ साथ दौड़ लगा रहे हैं। मालगाड़ी अपने स्थान पर पहुंचने से पहले ही चोरों ने तेल चोरी करने के लिए झपट्टा मार दिया, जो कथित तौर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल डिपो की ओर जा रही थी। हालांकि अभी तक इस एक्ट के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- Video: घर में घुस रहा था कोबरा तो महिला ने चप्पल फेंककर मारी, मुंह में चप्पल दबाकर भाग गया सांप