
vladamir putins luxury private jet
रूप के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गिनती दुनिया के अरबपतियों में की जाती है। वह किसी राजा की तरह लग्गजरी लाइफ जीते है। पुनित के पास 4 प्रेसिडेंसियल विमान हैं। उनमें से एक IL-96-300PU जेट है जिसकी कीमत करीब 500 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। इस विमान की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार, करीब 34,28,75,00,000 रुपये होगी यानी 34 अरब के करीब है। व्लादिमिर पुतिन जिस प्राइवेट जेट में सफर करते हैं, उसमें इसमें गोल्ड का बना बाथरूम है। उनके इस जेट में बेडरूम, मीटिंग रूम, किचन और जिम सबकुछ है।
गोल्ड का बना बाथरूम
जेट का इंटीरियर बेहद शानदार है। इसकी खूबसूरती को निखाने का काम गोल्ड यानी सोना ने किया है। जेट के अधिकतर हिस्सों में गोल्ड की प्लेटिंग की गई है। व्लादिमिर पुतिन जिस प्राइवेट जेट में सफर करते हैं, उसमें इसमें गोल्ड का बना बाथरूम है। टॉयलेट की अनुमानित लागत करीब 49 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दे कि पुतिन के प्राइवेट जेट में लगे टॉयलेट की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं।
मीटिंग रूम, बेडरूम और जिम
उनके जेट में शानदार मीटिंग रूम बनाया गया है। जिसमें वह अपने स्टाफ के साथ हजारों मीटर की ऊंचाई पर भी गंभीर मसलों पर आराम से बैठकर विचार-विमर्श कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस जेट में एक आरामदायक बेडरूम भी है। कभी उनको नींद आ जाती है या वह थका हुआ महसूस करते हैं। इसमें एक जिम भी है। वह 38 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए भी अपनी सेहत का ध्यान रख सकते है।
खराब परिस्थियों में भी संपर्क
जेट में बेहतरीन किचन भी है। इसमें आपको सब कुछ मिलेगा। यह जेट बाहर से बेहद सिंपल सा लगता है। लेकिन अंदर से इसकी खूबसूरती किसी का भी दिल जीत सकती है। जेट का इंटीरियर आंखों को सुकून देता है। इसमें संचार के खास उपकरण लगाए गए हैं, जिनकी मदद खराब परिस्थियों में भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
Published on:
03 Oct 2020 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
