6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड के खर्राटों से परेशान हो अपनाया ऐसा अनोखा तरीका, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

खर्राटे लेना एक बहुत ही आम समस्या है। हममें से बहुत से लोग इस समस्या से पीड़ित होंगे। ज्यादा थकान या बंद नाक की वजह से खर्राटे आते हैं। खर्राटे लेने वाले व्यक्ति के पास सोने वाले की नींद तो खराब होती ही है।

2 min read
Google source verification
snoring

snoring

खर्राटे लेना एक बहुत ही आम समस्या है। हममें से बहुत से लोग इस समस्या से पीड़ित होंगे। ज्यादा थकान या बंद नाक की वजह से खर्राटे आते हैं। खर्राटे लेने वाले व्यक्ति के पास सोने वाले की नींद तो खराब होती ही है। इतना ही नहीं साथ में सोने वालों को भी जगा देता है। इस वजह से दोनों को ही बहुत गुस्सा आता है। ऐसा ही जेसन के साथ हो रहा था। वह अपनी गर्लफ्रेंड ब्राइट के खर्राटों से बहुत परेशान है। इस समस्या से निपटने के लिए वह कई प्रकार के उपाय भी अपना चुके थे। अफसोस इसका जेसन को कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। फिर एक दिन उन्होंने ब्राइट का फेस चाटा और बंद हो गए।

यह भी पढ़ें :— देसी जुगाड़ से कोरोना का इलाज, कूकर से ऐसे ले रहे स्टीम, वीडियो हुआ वायरल

कई तरीके अपनाए
जेसन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह सात महीनों से अपनी गर्लफ्रेंड की समस्या से परेशान थे। इन खर्राटों की वजह से वह रात को सो नहीं पाता था। इनसे निजात पाने के लिए उन्होंने कई प्रकार की कोशिश की लेकिन कोई काम नहीं आई। उन्होंने बताया कि तय कर लिया कि अब मैं इनको ज्यादा दिनों सहन नहीं कर पाउंगा, क्योंकि मुझे अच्छी नींद की जरूरी है। इसके लिए उन्होंने कई तरीके अपनाए। एक बार वो नींद में उसे हग कर लेते थे, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से खर्राटे लेना शुरू हो जाती थी।

यह भी पढ़ें :— महिला ने निकाला गजब का जुगाड़, साइकिल चलाकर पीसती है गेहूं, देखें मजेदार वीडियो

रात में आजमाई ये ट्रिक
जेसन ने आगे बताया कि एक दिन उन्होंने ब्राइट का फेस चाटा और खर्राटे बंद हो गए। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये किसी जादू की तरह से था। ब्राइट को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उनका साथ उनके चेहरे को चाटता है। फिलहाल जब भी वो खर्राटे मारती हैं जेसन उनका फेस चाटते हैं। इस पर ब्राइट ने कहा कि कई बार जब वह सुबह उठती हैं तो उन्हें अपने चेहरा थोड़ा गीला-गीला सा लगता है। पहले उन्होंने सोचा कि ये उनकी खुद की ही कोई गलती है लेकिन बाद में उन्होंने जेसन से पूछा तो जेसन ने कोई जवाब नहीं दिया। अब ब्राइट को जेसन पर शक है।