
हैदराबाद: CAA के विरोध में यूनिवर्सिटी छात्रों का धरना, रखी यह मांगें
(हैदराबाद): संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हैदराबाद के विश्वविद्यालयों के छात्र भी प्रदर्शन कर रहे हैं। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू) के छात्र सोमवार शाम से ही विश्वविद्यालय के मुख्य द्धार पर जमा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है संशोधित नागरिकता कानून, पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छात्रों ने दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस द्धारा की गई कार्रवाई की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसी के साथ उन्होंने कानून को असंवैधानिक बताते हुए इसमें संशोधन की मांग की। इधर हैदराबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्धारा पैदल मार्च करने और उस्मानिया यूनिवर्सिटी से भी रैली निकालने की खबरें हैं।
बता दें कि मानू के छात्रों ने सोमवार रात माधापुर के डीसीपी को ज्ञापन सौंपा था, मगर उसके बाद भी वे रातभर धरने पर बैठे रहे। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
Published on:
17 Dec 2019 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद तेलंगाना
तेलंगाना
ट्रेंडिंग
