scriptइंदौर में 3431 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 129 लोगों की मौत | 3431 corona patients in Indore, 129 deaths so far | Patrika News

इंदौर में 3431 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 129 लोगों की मौत

locationइंदौरPublished: May 30, 2020 08:02:13 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

इंदौर में 87 नए मरीज मिले

Coronavirus: गुजरात में 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

Coronavirus: गुजरात में 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3431 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की 129 संख्या हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। शुक्रवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1159 सैंपल प्रात्त हुए और 87 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 102 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 1775 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

 

7645 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में 192 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7645 हुई। वही प्रदेश में मरने वालों की 334 हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो