27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के महानगर में 5 मासूम गायब हुए, इस हाल में मिली 6 साल की बच्ची

minor indore एक के बाद एक 5 मासूम गायब हो गए। इनमें 4 बच्चियां और 1 बच्चा शामिल था

2 min read
Google source verification
minor indore

minor indore

मध्यप्रदेश में मासूम बच्चों के गायब होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। और तो और, प्रदेश के सबसे सुरक्षित माने जाते महानगर इंदौर में ऐसी वारदातें बढ़ गई हैं जिससे लोग परेशान हो उठे हैं। यहां एक के बाद एक 5 मासूम गायब हो गए। इनमें 4 बच्चियां और 1 बच्चा शामिल था। कई बच्चों के गायब होने से हड़कंप सा मच गया। इनमें से एक मासूम बच्ची तो बाद में इस हाल में मिली कि देखनेवालों का कलेजा फट सा गया।

इंदौर के बिजलपुर में 6 साल की एक बच्ची शनिवार को लापता हो गई। महानगर के कनाड़‍िया इलाके से भी 13 साल की 1 बच्ची लापता हुई। लालबाग इलाके में तो रविवार को 3 बच्चे गायब हो गए। 2 बच्चियां और 1 बच्चा लापता हो गया जिससे शहरभर में लोग घबरा उठे।

राजेंद्र नगर थाना इलाके के शिव सागर कॉलोनी से शनिवार को लापता हुई 6 साल की बच्ची सोमवार सुबह मृत मिली। उसकी मौत की खबर सुनकर मां-पिता रो रोकर बेहाल हो गए। फूल सी सुंदर यह मासूम गंदे नाले में पड़ी मिली। उसे इस हाल में देखकर हर किसी की आंखें नम हो उठीं। लापता हो जाने के बाद से ही पुलिस उसकी सर्चिंग में लगी थी। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एमपी में फिर हादसा, हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्प्रिंग टूटी

कई अन्य बच्चे भी लापता
महानगर के कई अन्य बच्चे भी लापता हो गए। इनमें से 3 को ढूंढ लिया गया जबकि 1 बच्ची की तलाश जारी है। कनाड़िया इलाके में जीआरपी कॉलोनी की एक 13 साल की बच्ची गायब हो गई। तिलक नगर पुलिस और कनाड़िया पुलिस उसकी तलाश में लगी हैं। एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि यह बच्ची अपने घर से ही गायब हुई।

लालबाग इलाके से भी 2 बच्चियां और 1 बच्चा गुम हो गया। रविवार को सूचना मिलते ही पुलिस स​क्रिय हुई और तीनों बच्चों को ढूंढ निकाला। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि 2 बच्चियां खेलते हुए घर से दूर निकल गईं। पुलिस ने तुरंत सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पोस्ट कर दी। दोनों बच्चियों को पुलिस ने तलाश लिया। इधर तिलक नगर इलाके से भी 1 बच्चा गायब हुआ। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे ढूंढ लिया।