23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poonam Dhillon – इंदौरी नमकीन-मिठाइयों की मुरीद बनीं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो, पकवानों से भर लिया बॉक्स

Actress Poonam Dhillon fan of Indori salty sweets- यहां के स्वाद की पूरी दुनिया दीवानी है। कोई इंदौर आए और यहां के पकवानों का लुत्फ न उठाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है!

2 min read
Google source verification
poonamdhillon.png

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो

Actress Poonam Dhillon fan of Indori salty sweets- इंदौर केवल सफाई में ही नंबर वन नहीं है बल्कि इसकी अन्य कई खूबियां भी हैं। इंदौर खानपान के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है। यहां के स्वाद की पूरी दुनिया दीवानी है। कोई इंदौर आए और यहां के पकवानों का लुत्फ न उठाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है! कुछ ऐसा ही हाल एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो का भी हुआ। वे इंदौर आईं तो नमकीन मिठाइयां खाने में लग गईं। उन्हें यहां का स्वाद ऐसा भाया कि पकवानों से पूरा बॉक्स ही भर लिया।

पूनम ढिल्लो ने खुद यह बात बताई। वे श्वेतांबर जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आईं थीं। इस कार्यक्रम में अभिनेता मनीष पाल भी आए। ये दोनों इंदौर के अभय प्रशाल में जैन रत्न अवार्ड्स 2024 समारोह में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें—Lok Sabha Elections 2024 - हर महिला के एकाउंट में एक लाख रुपए डालेगी कांग्रेस, राहुल का बड़ा ऐलान

पुराने दौर की लोकप्रिय अभिनेत्री पूनम ढिल्लो की खूबसूरती की दुनिया तारीफ करती है पर वे खुद इंदौरी स्वाद की मुरीद हैं। वे इंदौर आईं तो तरह तरह के पकवान चखे। बाद में लोगों से कहा- मैंने यहां के व्यंजनों के बारे में सुना तो बहुत था, आज चख भी लिया।

इतना ही नहीं, उन्होंने इंदौर के कई पकवान मुंबई ले जाने के लिए पैक भी करवा लिए। इंदौर की मिठाई—नमकीन से उनका पूरा बॉक्स भर गया। रविवार को अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ के अभय प्रशाल में जैन रत्न अवार्ड्स 2024 समारोह में पूनम ढिल्लो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

यहां उन्होंने कहा कि जैन समाज के बारे में मैंने हमेशा अच्छी बातें ही सुनी हैं। पूनम ढिल्लो ने इंदौर की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं अब शहर और देश चला रहीं हैं।

कार्यक्रम में मनीष पाल की एंकरिंग ने समां बांध दिया। मनीष ने भी इंदौर के स्वादिष्ट व्यंजनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर वालों को खाने का बड़ा शौक है। जीडीपी में योगदान के लिए जैन समाज का सबसे पहले नाम आता है।

यह भी पढ़ें—Breaking - राहुल के हेलिकाप्टर में खत्म हुआ पेट्रोल, रात को शहडोल में ही रुक सकते हैं स्टार प्रचारक