
बेटियों की डोली उठाने के लिए बेकरार पिता की जिंदगी एक हादसे ने लील ली
इंदौर। इस परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि हर कोई गमगीन हो उठा। इंदौर में दो सगी बहनों की शादी की तैयारी चल रही थी, पूरा घर रिश्तेदारों से भर गया था। दूसरे दिन बारात आनी थी तभी एक मनहूस खबर आ गई। अपनी बेटियों की डोली उठाने के लिए बेकरार पिता की जिंदगी एक हादसे ने लील ली। बेचारी बेटियां मेंहदी रचाए बैठी थी उधर पिता की सांसे उखड़ गईं।
गांधीनगर थाना इलाके में यह दुखद घटना घटी। पिता अपनी बेटियों की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। इसी दौरान एक दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। तेज रफ्तार वाहन की जोरदार टक्कर से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसी के साथ परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
गांधीनगर पुलिस ने बताया कि अरिहंत नगर में संतोष वैध की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नया बसेरा निवासी संतोष को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
50 साल के संतोष अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। सामने से तेज स्पीड में आ रहे एक वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। उनकी नगर निगम में पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति लगी थी।
बुधवार को बेटियों की शादी
सबसे दुखद बात तो यह है कि संतोष वैद्य अपनी बेटियों को विदा नहीं कर सके। परिजनों के अनुसार उनकी दो बेटियों की शादी हो रही है। दोनों की बारात बुधवार को आने वाली है। पूरा परिवार और नाते रिश्तेदार शादी की तैयारी में ही लगे हुए थे तभी यह मनहूस खबर आ गई। संतोष अपनी बेटियों की शादी को लेकर काफी खुश थे। कई माह पहले से शादी की तैयारियों में जुट गए थे। हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां ही छीन ली।
Published on:
12 Feb 2024 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
